बहरागोड़ा, पूर्वूी सिंहभूम: एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नंदकिशोर लाल के नेतृत्व में अवैध पटाखा गोदाम और दुकानों पर छापेमारी की गई. जहां छापेमारी के दौरान अवैध गैस-सिलिंडर बरामद हुआ और दो लोगों की गिरफ्तारी हुई.
गैस-सिलिंडर किया गया बरामद
छापेमारी के दौरान कुमारडुबी गांव में अजित कुमार दास के घर से कुल 26 खाली सिलिंडर और सुकुमार दत्ता के घर से 26 भरा हुआ गैस सिलिंडर बरामद किया गया. जिसमें अधिकांश सिलिंडर के ऊपर उज्ज्वला गैस का टैग मिला. सभी गैस सिलिंडर अवैध और बिना लाइसेंस के पाए गए. उक्त व्यक्तियों से पूछताछ में पता चला कि सभी गैस सिलिंडर चांदनी गैस एजेंसी बहरागोड़ा से लिये गये हैं. पूछताछ के लिए दोनों व्यक्तियों को मौके पर से बरसोल थाना ले जाया गया. एसडीओ घाटशिला सत्यवीर रजक, बीडीओ बहरागोड़ा राजेश साहू, इंस्पेक्टर बहरागोड़ा थाना शम्भू गुप्ता और बरसोल थाना प्रभारी छापोमारी में शामिल रहे.
इसे भी पढ़ें-प्रोन्नति की तारीख से ही कर्मचारियों को नए पद पर किया जाएगा पदस्थापित, मुख्य सचिव ने जारी किया आदेश
गोदाम को किया गया सील
दूसरी ओर बहरागोड़ा ग्राम में फेतु साह नामक व्यक्ति के गोदाम और दुकान में छापेमारी के पूर्व वो तालाबंदी कर फरार हो गया. संबंधित व्यक्ति को उसके परिजनों और आसपास के लोगों की मदद से भी मौके पर बुलाने का प्रयास किया गया. लेकिन कोई सहयोग नहीं मिला. जिसके बाद फेतु साह के गोदाम और दुकान को तत्काल प्रभाव से सील करने की कार्रवाई की गई. इसके अलावा चाकुलिया के तरंगा स्थित चांदनी इंडेन गैस एजेंसी की गोदाम में बीडीओ देवलाल उरांव के नेतृत्व में छापामारी की गई. छापेमारी के दौरान गोदाम में कई अनियमितता पाई गई है.
जमशेदपुर में एक शख्स के घर से मिले उज्ज्वला योजना के 26 सिलिंडर, दो लोगों की हुई गिरफ्तारी - जमशेदपुर में अवैध गैस-सिलिंडर जब्त
जमशेदपुर में अवैध पटाखा गोदाम और दुकानों पर छापेमारी करने के दौरान एक घर से अवैध गैस सिलिंडर जब्त किया गया. जब्त किए गए अधिकांश सिलिंडर के ऊपर उज्ज्वला गैस का टैग पाया गया. इसी के साथ पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है.
बहरागोड़ा, पूर्वूी सिंहभूम: एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नंदकिशोर लाल के नेतृत्व में अवैध पटाखा गोदाम और दुकानों पर छापेमारी की गई. जहां छापेमारी के दौरान अवैध गैस-सिलिंडर बरामद हुआ और दो लोगों की गिरफ्तारी हुई.
गैस-सिलिंडर किया गया बरामद
छापेमारी के दौरान कुमारडुबी गांव में अजित कुमार दास के घर से कुल 26 खाली सिलिंडर और सुकुमार दत्ता के घर से 26 भरा हुआ गैस सिलिंडर बरामद किया गया. जिसमें अधिकांश सिलिंडर के ऊपर उज्ज्वला गैस का टैग मिला. सभी गैस सिलिंडर अवैध और बिना लाइसेंस के पाए गए. उक्त व्यक्तियों से पूछताछ में पता चला कि सभी गैस सिलिंडर चांदनी गैस एजेंसी बहरागोड़ा से लिये गये हैं. पूछताछ के लिए दोनों व्यक्तियों को मौके पर से बरसोल थाना ले जाया गया. एसडीओ घाटशिला सत्यवीर रजक, बीडीओ बहरागोड़ा राजेश साहू, इंस्पेक्टर बहरागोड़ा थाना शम्भू गुप्ता और बरसोल थाना प्रभारी छापोमारी में शामिल रहे.
इसे भी पढ़ें-प्रोन्नति की तारीख से ही कर्मचारियों को नए पद पर किया जाएगा पदस्थापित, मुख्य सचिव ने जारी किया आदेश
गोदाम को किया गया सील
दूसरी ओर बहरागोड़ा ग्राम में फेतु साह नामक व्यक्ति के गोदाम और दुकान में छापेमारी के पूर्व वो तालाबंदी कर फरार हो गया. संबंधित व्यक्ति को उसके परिजनों और आसपास के लोगों की मदद से भी मौके पर बुलाने का प्रयास किया गया. लेकिन कोई सहयोग नहीं मिला. जिसके बाद फेतु साह के गोदाम और दुकान को तत्काल प्रभाव से सील करने की कार्रवाई की गई. इसके अलावा चाकुलिया के तरंगा स्थित चांदनी इंडेन गैस एजेंसी की गोदाम में बीडीओ देवलाल उरांव के नेतृत्व में छापामारी की गई. छापेमारी के दौरान गोदाम में कई अनियमितता पाई गई है.