बताया जा रहा है कि गुरबा कुंकल मध्यप्रदेश में काम करता है और परसुडीह के जसकंडीह में उसकी पत्नी अपने दो बच्चों के साथ रहती थी. गुरबा छुट्टियों में घर आया करता था और जब उसे पता चला कि उसकी पत्नी का किसी के साथ अवैध संबंध है. उसने अपनी पत्नी की घर मे लाठी डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दिया.
पत्नी की हत्या करने के बाद उसने उसे घर में ही सुला दिया. शनिवार को देर शाम तक आस-पास वाले रेणुका के नहीं दिखाई देने पर, उसके घर पहुंचे तो वहां का नजारा देख तत्काल पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस ने गुरबा को गिरफ्तार कर लिया. और शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेज दिया है. इस मामले में परसुडीह थाना प्रभारी अनिमेष गुप्ता ने बताया है कि मामले की छानबीन की जा रही है.