जमशेदपुर: शहर में जल्द ही भव्य जगन्नाथ मंदिर का निर्माण किया जाएगा. यह मंदिर पूरी तरह पत्थर से बनाया जाएगा. इस मंदिर के निर्माण के लिए कलाकार ओडिशा के नयागढ से आएंगे.
शहर के उड़िया समाज के लोगों की जमशेदपुर मे जगन्नाथ मंदिर बनाने की सालों पुरानी मांग जल्द पूरी होने वाली है. सरकार ने उड़िया भाषियों की मांग पर जमशेदपुर में जगन्नाथ मंदिर बनाने के लिए जमीन को आवंटित कर लिया है, लेकिन आवंटित जमीन अतिक्रमणित होने के कारण मंदिर प्रबंधन कमेटी ने उस जमीन को नहीं खरीदा है, लेकिन कमेटी अपने स्तर से मंदिर की तैयारियों में जुट गई हैं.
लगभग चालीस करोड़ की लागत से बनने वाला मंदिर पूरी तरह पत्थर से बनाया जाएगा. इतना ही नहीं, भागवान जगन्नाथ बीच वाले मंदिर में स्थापित रहेंगे और अगल-बगल वाले मंदिरों में अन्य देवी-देवताओं की मूर्ति रहेगी.
ये भी पढ़ें-देवघर: सावन पूर्णिमा पर बाबा बैद्यनाथधाम में विशेष पूजा-अर्चना, भोले को चढ़ाई गयी राखी
वहीं, मंदिर में एक प्रेक्षागृह भी बनाया जाएगा, जिसका उपयोग अध्यात्मिक कार्यो के लिए होगा. इस मंदिर निर्माण में होंनेवाले परेशानियों को दूर करने के लिए मंत्री सरयू राय ने हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया है. उन्होंने कहा कि जहां मंदिर का निर्माण किया जाना है, वहां पर कुछ लोगों के घर है. उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है. उसके बाद ही जमशेदपुर में मंदिर का निर्माण किया जाएगा.
जमशेदपुर के सोनारी स्थित मैरिन ड्राईव में बनने वाला जगन्नाथ मंदिर पुरी तरह पुरी के तर्ज पर होगा. इस मंदिर के निर्माण में कम से कम पांच साल का समय लगेगा. अगर मंदिर पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाता है तो आने वाले समय में जमशेदपुर आने वाले पर्यटकों को एक नया चीज देखने को मिलेगा.