पूर्वी सिंहभूम/ घाटशिला: पूर्वी सिंहभूम उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर घाटशिला के नुआग्राम में छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब, खाली बोतल और बोतल में चिपकाने वाली कीमती विदेशी शराब के स्टीकर के साथ झारखंड सरकार के मोनोग्राम की स्टीकर बरामद हुए हैं.
बता दें कि घाटशिला के नुआग्राम स्थित स्वर्णरेखा नदी के किनारे एक मकान में अवैध रूप से विदेशी शराब की फैक्ट्री चलाई जा रही थी. अभी तक यह पता नहीं लग पाया है कि यह मकान किसका है और कारोबार मकान का मालिक कर रहा था या कोई और.
ये भी पढ़ें-पलामू: पुलिस ने चलाई छापेमारी अभियान, नकली शराब के साथ एक गिरफ्तार
वहीं, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. इस छापामारी में 200 पेटी अवैध विदेशी शराब बरामद हुई है, जिसकी कीमत 4 से 5 लाख बताई जा रही है. यह छापेमारी पूर्वी सिंहभूम सहायक उपायुक्त उत्पाद पर्यवेक्षक प्रवीण कुमार, मिथिलेश कुमार, कुमार महेंद्र देवगन के साथ घाटशिला थाना प्रभारी के मौजूदगी में की गई.