जमशेदपुरः कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा ने जिले के होटलों और लॉजों में ठहरने वाले अतिथियों की पुलिस वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए होटल गेस्ट वेरिफिकेशन सिस्टम की ऑनलाइन सुविधा का शुभारंभ किया है. इस मौके पर डीआईजी ने बताया कि इस सिस्टम के जरिए होटल और लॉज के संचालकों को थाना का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. उन्हें सारी जानकारी पोर्टल पर अपलोड करनी होगी. उन्होंने कहा कि इस सिस्टम से अपराध पर अंकुश लगेगा.
जमशेदपुर एसएसपी के साथ कई वरीय पुलिस अधिकारी थे मौजूदः बिष्टपुर स्थित होटल सोनेट में आयोजित कार्यक्रम में जमशेदपुर एसएसपी किशोर कौशल और एनआईसी झारखंड के एसआईओ निदेशक डॉ पीयूष गुप्ता के अलावा अन्य पुलिस अधिकारी, होटल एंड लॉज एसोसिएशन के सदस्य मौजूद थे.
राज्य सूचना विज्ञान केंद्र ने तैयार किया है साफ्टवेयरः आपको बता दें कि राज्य राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र झारखंड के द्वारा गेस्ट वेरिफिकेशन सिस्टम सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है. मौके पर कोल्हान के डीआइजी अजय लिंडा ने बताया कि झारखंड में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस और होटल मालिकों को एकजुट होने की जरूरत है. यह सिस्टम केवल कोल्हान डिवीजन ही नहीं, बल्कि राज्य के विभिन्न हिस्सों को भी कवर करेगी. इससे अपराध पर अंकुश लगेगा.
होटलों से होगा निर्बाध संचारः डीआईजी अजय लिंडा ने कहा कि झारखंड के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है. जिसमें होटल अतिथियों के पुलिस सत्यापन के लिए समर्पित अपनी तरह का पहला सॉफ्टवेयर पेश किया गया है. यह सॉफ्टवेयर होटलों, स्थानीय पुलिस स्टेशनों और जिला पुलिस विभागों के बीच निर्बाध संचार की सुविधा प्रदान करेगा.