जमशेदपुर: पूर्वी सिहभूम जिले में लोगों को खाद्य सामग्री की आपूर्ति में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो इसके लिए जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है. इसे लेकर आज से जमशेदपुर में होम डिलीवरी खाद्य सामग्री आपूर्ति सिस्टम की शुरुआत की जा रही है.
मॉल और डेयरी संचालकों के साथ बैठक
उपायुक्त रवि शकंर शुक्ला की अध्यक्षता में बूधवार को मॉल और डेयरी संचालकों के साथ बैठक की गई है, जिसमें लॉकडाउन के दौरान हो रही समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई. उपायुक्त ने उन्हें हर सभंव सहयोग करने का आश्वासन दिया है, लेकिन उन्होंने उनसे उचित मूल्य पर समान बेचने का निर्देश दिया है, साथ ही दुकान या मॉल में भीड़ न लगे, इसे देखते हुए होम डिलीवरी की व्यवस्था शुरू करने को कहा है.
ये भी पढ़ें-गिरिडीहः लॉकडाउन में सड़कों पर घूमना पड़ा महंगा, पुलिस ने लगवाई उठख-बैठक
होम डिलीवरी खाद्य सामग्री आपूर्ति की शुरुआत
इस सबंध में उपायुक्त रवि शकंर शुक्ला ने बताया कि जिले में सभी रिटेलर और ब्रेड सप्लायरों के साथ बैठक की गई है. बैठक में निर्णय लिया गया है कि गुरुवार से जमशेदपुर में होम डिलीवरी खाद्य सामग्री आपूर्ति की शुरुआत की जाएगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए बकायदा जिला प्रशासन की ओर से फोन नंबर जारी किया जाएगा, जिस पर फोन करने के बाद लोगों को सामान उपलब्ध हो जाएगा, ताकि लोग घरों से बाहर कम निकलेंगे. उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि बेवजह घरों से बाहर ना निकले. प्रशासन लोगों को खाद्य सामग्री घरों में उपलब्ध कराने को लेकर प्रयासरत है.