जमशेदपुरः गुरुवार को जमशेदपुर के मानगो में दो अलग-अलग स्थानों पर गोली चलने की घटना घटी. पहली घटना मानगो थाना क्षेत्र के समीप डिमना चौक के पास तड़ीपार अपराधी शैंकी यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दूसरी घटना भाजपा नेता राजेश सिंह पर गोली चली हालांकि उन्हें कोई चोट नहीं आई थी.
इन दोनों घटनाओं का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा करते हुए बताया कि मृतक शैंकी यादव हिस्ट्रीशीटर था. पूर्व में शैंकी यादव पर राजेश सिंह के घर पर फायरिंग करने का मामला भी दर्ज हुआ था तब से लेकर राजेश सिंह और शैंकी यादव के बीच दुश्मनी शुरू हुई.
हालांकि पुलिस द्वारा शैंकी यादव को जिला बदर कर दिया गया था. कुछ दिनों पहले ही शैंकी यादव सिवान से शहर आया था जिसकी जानकारी मिलते ही राजेश सिंह शैंकी यादव से बदला लेने की फिराक में था.
वहीं गुरुवार शाम खड़िया बस्ती के पास भाजपा नेता राजेश सिंह ने ही शैंकी यादव को गोली मारकर व पत्थर से कूचकर हत्या कर दी और फिर अपने ऊपर गोली चलवाकर एक नई कहानी को जन्म दिया.
दूसरी तरफ से इसकी हत्या होते ही शैंकी यादव के परिजन एमजीएम थाना पहुंचे और सीधे तौर पर भाजपा नेता राजेश सिंह पर हत्या का आरोप लगाया.
यह भी पढ़ेंः हजारीबाग को नक्सल फ्री बनाने में जुटी है पुलिस, लोगों से बहकावे नहीं आने की कर रही अपील
इस पूरे घटना में भाजपा नेता राजेश सिंह मास्टरमाइंड निकला जिसकी जानकारी शुक्रवार को प्रेस वार्ता के दौरान जिले के पुलिस अधीक्षक नगर सुभाष चंद्र जाट ने दी.
उन्होंने बताया कि घटना में राजेश सिंह ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है, जिसमें यह बात सामने आई है कि पुरानी रंजिश के चलते राजेश सिंह ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है. मामले में भाजपा नेता राजेश सिंह के सहयोगी शुभम सिंह, शेखर रक्षित, संतोष तिवारी उर्फ मिथिलेश तिवारी को गिरफ्तार कर उनके पास से घटना में प्रयुक्त टाटा सफारी, दो पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं.