जमशेदपुर: कोरोना ने हमारी जिंदगी को हर तरह से बदलकर रख दिया है. पिछली बार तक तो हमने मास्क, सेनेटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना सीखा लेकिन कोरोना की दूसरी लहर ने और भी बहुत कुछ बदल दिया. आमतौर पर मेडिकल शॉप या क्लीनिक में खास सर्जिकल और चिकित्सीय उपकरण मिलते हैं. लेकिन ऐसे उपकरण अब लगभग हर घर में मिलने लगे हैं. कोरोना के वैसे मरीज जिनकी स्थिति सामान्य है उनका इलाज घर पर ही चल रहा है. ऐसे मरीज ऑक्सीमीटर से लेकर कई दूसरे उपकरण साथ रखते हैं ताकि समय-समय पर जांच कर सकें. दूसरी लहर में जहां एक तरफ कोरोना के केस तेजी से बढ़ते जा रहे हैं वहीं, इसके चलते अब चिकित्सा उपकरणों की मांग भी तेजी से बढ़ती जा रही है.
यह भी पढ़ें: कोरोना वॉरियर डॉ. परिमलः सास-ससुर संक्रमित हुए फिर भी जारी रखा इलाज, जानें दूसरी लहर से कैसे बचें?
तेजी से बढ़ी चिकित्सा उपकरणों की कीमत
शरीर में ऑक्सीजन लेवल मापने के लिए लोग ऑक्सी मीटर साथ रखते हैं. इसके अलावा शुगर की समस्या से जूझ रहे मरीज अपने साथ ग्लूकोमीटर और ब्लड प्रेशर के मरीज स्फाइगनोमैनोमीटर भी साथ रखते हैं. आक्सीजन की कमी दूर करने के लिए कुछ लोग अपने साथ ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन भी रखते हैं. लेकिन, वर्तमान समय में ज्यादातर उपकरण या तो मिल नहीं रहे हैं या अगर मिल भी रहे हैं तो इसकी कीमत काफी बढ़ गई है. हालात को देखते हुए कुछ कारोबारियों ने जान बूझकर इसके रेट बढ़ा दिए हैं.
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कीमत डेढ़ लाख से भी ज्यादा
ऑक्सी मीटर की बात करें तो आम दिनों में यह 400 से 500 रुपए में मिलता है लेकिन वर्तमान में यह बाजार में 2 से 3 हजार में मिल रहा है. ब्रांडेड कंपनी के ऑक्सी मीटर की कीमत तो 5 हजार से भी अधिक है. 150 से 200 रुपए में मिलने वाले वेपोराइजर की कीमत बढ़कर 300 से 500 हो गई है. नेबुलाइजर भी 2 से 5 हजार तक मिल रहा है. ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन की कीमत सामान्य दिनों में न के बराबर रहती है लेकिन कोरोनाकाल में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी के चलते इस मशीन की कीमत काफी बढ़ गई है. 25 से 30 हजार में मिलने वाले ऑक्सीजन कंसंट्रेटर तो मार्केट से गायब हैं. इसके लिए लंबी बुकिंग चल रही है. इसके लिए डेढ़ लाख रुपए तक लिए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: ब्लैक फंगस का खतराः जानिए कैसे करें बचाव?
चिकित्सा उपकरण की मांग दस गुना बढ़ी
बता दें कि जमशेदपुर में सर्जिकल डिस्ट्रिब्यूटर की संख्या 30 है. सर्जिकल डिस्ट्रिब्यूटर शंकर लाल मित्तल बताते हैं कि सामान्य दिनों की अपेक्षा कोरोना काल मे कुछ चुनिंदा सर्जिकल और चिकित्सा उपकरण की मांग दस गुना बढ़ गई है. पल्स ऑक्सीमीटर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन की ज्यादा मांग है लेकिन सप्लाई नहीं है. यह मनमानी कीमत में मिल रहा है. चीन ने कार्गो पर रोक लगा दी है, जिसके कारण ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन नहीं आ रहा है. जमशेदपुर में 20 साल से सर्जिकल और चिकित्सा उपकरण का कारोबार करने वाले विनोद कसेरा बताते हैं कि पिछले साल की अपेक्षा इस साल ऑक्सीमीटर और ऑक्सीजन कंसंस्ट्रेटर मशीन की डिमांड ज्यादा है. ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को लेकर दिल्ली के डिस्ट्रिब्यूटर से बात की. इसके लिए एक लाख से ज्यादा कीमत मांग रहे हैं. कहा जाता है स्वास्थ्य ही असली धन है और इसे बचाए रखने के लिए पूरा देश जंग लड़ रहा है. जिस तरह प्राण वायु वाले उपकरण की कमी हो रही है, इससे परेशानी बढ़ती जा रही है.