जमशेदपुरः गणतंत्र दिवस का झंडोत्तोलन का मुख्य कार्यक्रम बिष्टूपुर स्थित गोपाल मैदान में आयोजित किए जाएंगे. कार्यक्रम का जायजा लेने उपायुक्त सूरज कुमार ने गोपाल मैदान पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. वहीं गणतंत्र दिवस के अवसर पर निकलने वाले झांकियों की भी उन्होंने जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें-धनबाद रेलवे क्वार्टर से तीन जिंदा बम बरामद, इलाके में मचा हड़कंप
इस संबंध में उपायुक्त सूरज कुमार ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम गोपाल मैदान में आयोजित किए जाएगा. इस बार स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की ओर से झंडोत्तोलन किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि तैयारी का जायजा लेने मैं यहां पहुंचा हूं. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की तरफ से गणतंत्र दिवस को लेकर पूरी तरह तैयारियां कर ली गईं हैं.