जमशेदपुरः राज्यपाल रमेश बैस ने शहर के बिस्टुपुर साउथ पार्क स्थित कांति लाल गांधी ट्रस्ट के भवन में निःशुल्क सेवा देने वाली निजी अस्पताल के मदर एंड चाइल्ड सेंटर का फीता काटकर उद्घाटन (Governor inaugurated hospital in Jamshedpur) किया. इस दौरान अस्पताल के चेयरमैन सी. श्रीनिवासन, टाटा स्टील के वीपी (कॉरपोरेट सर्विसेस) चाणक्य चौधरी, जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो मौजूद रहे.
उद्घाटन समारोह में राज्यपाल ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सत्यसाईं के कार्यों का बखान किया. राज्यपाल ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा मानव जीवन का अभिन्न अंग है, ऐसे में किसी अस्पताल की स्थापना करना बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है. आज हम अपनी जीवन शैली और प्रदूषण समेत कई कारणों से कुछ अधिक ही बीमार पड़ रहे हैं. ऐसे में अस्पतालों की जरूरत और अधिक महसूस होने लगी है. अगर कोई संस्थान ऐसा प्रयास कर रहा है कि हम बीमार पड़ने से पहले ही परामर्श से अपने शरीर को निरोग रख सकते हैं तो यह बहुत ही उपकारी है. इस अस्पताल में स्थापित मदर एंड चाइल्ड केयर सेंटर ऐसा ही प्रयास करेगा.
उन्होंने कहा कि जमशेदपुर के लिए आज काफी महत्वपूर्ण दिन है, यहां पर एक ऐसे अस्पताल की शुरुआत हो रही जहां इलाज कराने वालो कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा. उन्होंने इसके लिए अस्पताल प्रबंधन के साथ साथ बधाई दी. उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में मदर एंड चाइल्ड सेंटर चालू होने से झारखंड प्रदेश की माताओं और उनके बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होगी. यहां पर माताओं के गर्भ में पल रहे बच्चो का आधुनिक तरीकों से जांच किया जाएगा, जिससे बच्चों के जन्म लेने के बाद तुरंत इलाज किया जा सकता है. राज्यपाल ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि ये संस्था देश-विदेश में निशुल्क अस्पताल चला जा रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में संस्था ने 23 हजार से अधिक बच्चों की हार्ट सर्जरी और दो लाख से ज्यादा बच्चों का ओपीडी में निशुल्क उपचार किया गया है. यही नहीं अलग अलग जगहों में स्वास्थ्य शिविर लगाकर एक लाख से ज्यादा महिला और बच्चों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान की गई है.
उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से मांग कि है जिस प्रकार का अस्पताल छत्तीसगढ़ के रायपुर में खोला गया है, उसी प्रकार का अस्पताल झारखंड में बनाया जाए. जिससे झारखंड के गरीबों को लाभ मिल सके, रायपुर में जिस प्रकार मरीजों के साथ रहने वालों के लिए विशेष व्यवस्था अस्पताल प्रबंधन निशुल्क करता है. मुझे उम्मीद है कि जमशेदपुर में भी इस प्रकार के कार्य अस्पताल प्रबंधन शुरु करेगा.
वहीं सांसद विद्युत वरण महतो ने भी अस्पताल की तारीफ करते हुए कहा कि टाटा स्टील ने तो सुदूर ग्रामीण इलाकों के मरीजों का इलाज तो होता है. यही टाटा स्टील पैसे के अभाव में पैसा हमलोगों के द्वारा टाटा अस्पताल के टाटा स्टील के प्रबंधन बात विचार कर माफ करवाना भी एक सेवा भाव है. उन्होंने कहा कि इस अस्पताल बन जाने से इसका लाभ निःशुल्क तौर पर ग्रामीण इलाकों के लोगो को जरूर मिलेगा.