जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया में स्थित कोलकता पिंजरापोल सोसाइटी की तरफ से गौशाला के पूर्व अध्यक्ष पुरुषोत्तम दास झुनझुनवाला की मूर्ति का अनावरण करने के लिए समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू ने शामिल हुईं. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू हेलिकॉप्टर से गौशाला परिसर में पहुंची. जहां राज्यपाल का गौशाला के सदस्यों ने स्वागत किया.
इसे भी पढ़ें-गिरिडीह में नक्सलियों की योजना विफल, पुलिस-सीआरपीएफ ने झाड़ी से बरामद किया IED
झुनझुनवाला के योगदान पर की चर्चा
कार्यक्रम स्थल पहुंचकर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने पहले गाय की पूजा अर्चना की. बाद में दीप जलाकर पुरुषोत्तमदास की मूर्ति का अनावरण किया. राज्यपाल ने समारोह में संबोधित करते हुए कहा कि पुरुषोत्तम दास झुनझुनवाला महान व्यक्तित्व के धनी थे. वे शिक्षा, समाज सेवा के साथ-साथ गो सेवा में समर्पित थे.