ETV Bharat / state

कान में इयर फोन लगाना युवती को पड़ा महंगा, लापरवाही ने ली जान

जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र में पैदल जा रही युवती की ट्रेलर की चपेट में आने से मौत हो गई है. युवती कोरोना वॉरियर्स थी और वो पैदल एमजीएम मेडिकल कॉलेज जा रही थी. पुलिस ने फिलहाल ट्रेलर को जब्त कर लिया है.

girl-died-in-road-accident-in-jamshedpur
युवती की मौत
author img

By

Published : Jan 21, 2021, 5:03 PM IST

जमशेदपुर: एमजीएम थाना क्षेत्र के बालिगुमा पुल पर ट्रेलर की चपेट में आने से बालीगुमा की रहने वाली 25 नेहा नामक युवती की मौत हो गई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


जानकारी के अनुसार ऋद्धि सिंह उर्फ नेहा कोरोना वॉरियर्स थी. वह एमजीएम मेडिकल कॉलेज में कोरोना टेस्ट की ड्यूटी पर थी. गुरुवार की सुबह वो घर से पैदल ही एमजीएम मेडिकल कॉलेज जा रही थी. इस दौरान कान में इयरफोन लगाई थी. इसी बीच एक ट्रेलर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मामले की सूचना मिलते ही नेहा का भाई पंकज घटनास्थल पर पहुंचा.

ट्रेलर जब्त
पुलिस ने पास के ही एक शोरूम में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, जिसमें पूरी घटना का वीडियो साफ दिखाई दे रहा है. फुटेज में ट्रेलर घटना के बाद तेज गति से डिमना चौक के ओर जाता दिखाई दिया, जिसे पुलिस ने उसे जब्त कर लिया है.

इसे भी पढे़ं: जमशेदपुर: कदमा में हुई फायरिंग का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी समेत दो लोग गिरफ्तार

कोरोना वॉरियर्स की मौत के बाद एमजीएम मेडिकल कॉलेज में शोक
कॉलेज के प्राचार्य डॉ पीके बारला पैथोलॉजी के हेड आरके मंधान, एफएमटी के डॉ हेड ललन चौधरी, बायोलॉजी के हेड डॉ प्याली गुप्ता, डॉ अनीता सूंडी के अलावा अन्य स्वास्थ्यकर्मियों के साथ सभी विद्यार्थियों ने शोक व्यक्त की है. नेहा के भाई पंकज ने बताया कि उनकी बहन सबसे छोटी थी. अगले साल उसकी शादी भी होनी थी. वह एमजीएम मेडिकल कॉलेज से नर्स की ट्रेनिंग कर रही थी, फिलहाल उसे कोरोना ड्यूटी के लिए लगाया गया था. वह पैदल ही घर से कॉलेज की ओर जाती थी जो घर से 500 मीटर की दूरी पर है.

जमशेदपुर: एमजीएम थाना क्षेत्र के बालिगुमा पुल पर ट्रेलर की चपेट में आने से बालीगुमा की रहने वाली 25 नेहा नामक युवती की मौत हो गई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


जानकारी के अनुसार ऋद्धि सिंह उर्फ नेहा कोरोना वॉरियर्स थी. वह एमजीएम मेडिकल कॉलेज में कोरोना टेस्ट की ड्यूटी पर थी. गुरुवार की सुबह वो घर से पैदल ही एमजीएम मेडिकल कॉलेज जा रही थी. इस दौरान कान में इयरफोन लगाई थी. इसी बीच एक ट्रेलर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मामले की सूचना मिलते ही नेहा का भाई पंकज घटनास्थल पर पहुंचा.

ट्रेलर जब्त
पुलिस ने पास के ही एक शोरूम में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, जिसमें पूरी घटना का वीडियो साफ दिखाई दे रहा है. फुटेज में ट्रेलर घटना के बाद तेज गति से डिमना चौक के ओर जाता दिखाई दिया, जिसे पुलिस ने उसे जब्त कर लिया है.

इसे भी पढे़ं: जमशेदपुर: कदमा में हुई फायरिंग का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी समेत दो लोग गिरफ्तार

कोरोना वॉरियर्स की मौत के बाद एमजीएम मेडिकल कॉलेज में शोक
कॉलेज के प्राचार्य डॉ पीके बारला पैथोलॉजी के हेड आरके मंधान, एफएमटी के डॉ हेड ललन चौधरी, बायोलॉजी के हेड डॉ प्याली गुप्ता, डॉ अनीता सूंडी के अलावा अन्य स्वास्थ्यकर्मियों के साथ सभी विद्यार्थियों ने शोक व्यक्त की है. नेहा के भाई पंकज ने बताया कि उनकी बहन सबसे छोटी थी. अगले साल उसकी शादी भी होनी थी. वह एमजीएम मेडिकल कॉलेज से नर्स की ट्रेनिंग कर रही थी, फिलहाल उसे कोरोना ड्यूटी के लिए लगाया गया था. वह पैदल ही घर से कॉलेज की ओर जाती थी जो घर से 500 मीटर की दूरी पर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.