जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के उड़िया भाषियों की सामाजिक, साहित्यिक और सांस्कृतिक संस्था उत्कल एसोसिएशन ने रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया. यह शिविर साकची स्थित उत्कल एसोसिएशन के सभागार में आयोजित की गई.
उत्कल एसोसिएशन ने इस बार स्वास्थ्य शिविर में ह्रदय रोग के अलावा आई चेक अप कैंप भी लगाए हैं. इस शिविर में काफी संख्या में अलग-अलग समुदाय के लोगों ने अपनी स्वास्थ्य की जांच करवाई. शिविर में मरीजों को मुफ्त में दवा भी दी गई.
इसे भी पढ़ें:- जमशेदपुर: सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, CRPF के जवानों ने दिखाया देश भक्ति का जलवा
उत्कल एसोसिएशन के महासचिव तरुण कुमार मोहंती ने बताया कि हर महीने के पहले रविवार को ट्यूशन के सभागार में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है, इस शिविर में लोगों की काफी मांग थी कि हृदय रोग के अलावा आंख से संबंधित बीमारी के लिए डॉक्टरों को बैठाया जाए, उसी के मांग को लेकर दोनों रोग से संबंधित स्पेशलिस्ट डॉक्टर को बुलाया गया. उन्होंने बताया कि आज के शिविर में आने वाले लोगों की स्वास्थ्य की जांच की गई है, साथ में उन्हें दवा फ्री में उपलब्ध कराया गया है.