ETV Bharat / state

जमशेदपुर: साइबर अपराधियों ने सतना के डीएम के नाम से वसूले 20 हजार, पुलिस ने 6 को दबोचा - ईटीवी भारत

जमशेदपुर पुलिस ने चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. यह अपराधी मध्य प्रदेश के सतना के डीएम के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर बीस हजार रुपये की मांग कर रहे थे.

गिरफ्तार अपराधी
author img

By

Published : Aug 8, 2019, 12:35 PM IST

Updated : Aug 8, 2019, 1:57 PM IST

जमशेदपुर: साइबर अपराधी अब बड़े अधिकारियों के नाम पर भी फर्जीवाड़ा करने लगे हैं. ताजा मामला मध्यप्रदेश के सतना के डी एम डॉ. सत्येन्द्र नाथ सिंह जुड़ा हुआ है. साइबर अपराधी डीएम के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर बीस हजार रुपये वसूल लिए. डीएम ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शिकायत दर्ज करायी, इसके बाद सतना पुलिस ने जमशेदपुर पुलिस के सहयोग से चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

देखें पूरी खबर


दोस्तों-परिचितों से बातचीत शुरू कर निकाली जानकारी
जमशेदपुर एसएसपी अनूप बिरथरे के अनुसार, अपराधियों ने सतना के डीएम का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया और उनके दोस्तों- परिचितों से बातचीत शुरू की. परिचितों ने डीएम समझकर सब कुछ शेयर करना शुरू किया. इसी बीच डीएम के फर्जी अकाउंट से बीस हजार की मांग की गई. ये पैसे अकाउंट में ट्रांस्फर भी कर दिए गए, लेकिन जैसे ही इसकी जानकारी डीएम को लगी वह हैरान हो गए. मामले में उन्होंने जल्द कार्रवाई करते हुए थाने में शिकायत दर्ज करवाई.

स्पेशल टीम का किया गया गठन
इस मामले की जांच के लिए कदमा थाना प्रभारी के नेतृत्व में बनी स्पेशल टीम ने गिरफ्तारियां की. वहीं, सतना पुलिस ने धनबाद और बंगाल जाकर वहां की पुलिस की मदद से दो अन्य गिरफ्तारियां की. कुल मिलाकर इस मामले में 6 गिरफ्तारियां हुईं हैं और इन सबको लेकर सतना पुलिस मध्यप्रदेश के लिए रवाना हो गई है. जमशेदपुर से गिरफ्तार चार अपराधियों में से दो जमशेदपुर के और दो जमशेदपुर से सटे आदित्यपुर के आरआईटी थाना क्षेत्र के हैं.

जमशेदपुर: साइबर अपराधी अब बड़े अधिकारियों के नाम पर भी फर्जीवाड़ा करने लगे हैं. ताजा मामला मध्यप्रदेश के सतना के डी एम डॉ. सत्येन्द्र नाथ सिंह जुड़ा हुआ है. साइबर अपराधी डीएम के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर बीस हजार रुपये वसूल लिए. डीएम ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शिकायत दर्ज करायी, इसके बाद सतना पुलिस ने जमशेदपुर पुलिस के सहयोग से चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

देखें पूरी खबर


दोस्तों-परिचितों से बातचीत शुरू कर निकाली जानकारी
जमशेदपुर एसएसपी अनूप बिरथरे के अनुसार, अपराधियों ने सतना के डीएम का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया और उनके दोस्तों- परिचितों से बातचीत शुरू की. परिचितों ने डीएम समझकर सब कुछ शेयर करना शुरू किया. इसी बीच डीएम के फर्जी अकाउंट से बीस हजार की मांग की गई. ये पैसे अकाउंट में ट्रांस्फर भी कर दिए गए, लेकिन जैसे ही इसकी जानकारी डीएम को लगी वह हैरान हो गए. मामले में उन्होंने जल्द कार्रवाई करते हुए थाने में शिकायत दर्ज करवाई.

स्पेशल टीम का किया गया गठन
इस मामले की जांच के लिए कदमा थाना प्रभारी के नेतृत्व में बनी स्पेशल टीम ने गिरफ्तारियां की. वहीं, सतना पुलिस ने धनबाद और बंगाल जाकर वहां की पुलिस की मदद से दो अन्य गिरफ्तारियां की. कुल मिलाकर इस मामले में 6 गिरफ्तारियां हुईं हैं और इन सबको लेकर सतना पुलिस मध्यप्रदेश के लिए रवाना हो गई है. जमशेदपुर से गिरफ्तार चार अपराधियों में से दो जमशेदपुर के और दो जमशेदपुर से सटे आदित्यपुर के आरआईटी थाना क्षेत्र के हैं.

Intro:जमशेदपुर। साईबर अपराधी के शिकार बडे अधिकारी भी होने लगे है। ताजा मामला मध्यप्रदेश के सतना के डी एम डॉ. सत्येन्द्र नाथ सिंह जुड़ा हुआ है। हालाकि डी एम ने इस मामले में खुद तप्तरता पूर्वक इस मामले को गंभीरता से ली और मामला दर्ज कराया।उसके बाद सतना पुलिस ने जमशेदपुर पुलिस के सहयोग से चार साईबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। वैसे इस मामले में घनबाद से एक और बंगाल के पुरुलिया से एक को गिरफ्तार किया है।हालाकि पकड़े गए अपराधियों का सरगना फरार है जिसे पकड़ने के लिए एम पी के सतना पुलिस की टीम बिहार गई हुई है।
.एसएसपी अनूप बिरथरे ने बताया कि इनलोगों ने सतना के डीएम का पर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया और उनके दोस्तों- परिचितों से बातचीत शुरू की. परिचितों ने डीएम समझकर सब कुछ शेयर करना शुरू किया। इसी बीच डीएम के फर्जी अकाउंट से बीस हजार की मांग की जाने लगी जिसकी सूचना मिलने पर डीएम ने मामला दर्ज कराया। जमशेदपुर से गिरफ्तार चारों अपराधियों में से पुष्पाकर आर्या के अकाउंट में धोखाधड़ी के पैसे डलवाए गए हैं।एस एस पी ने कहा कि डीएम को उनके किसी परिचित से सूचना मिली कि उनके अकाउंट से बीस हजार रूपये की मांग की जा रही है ।तब उनका माथा ठनका. हालांकि उनके कई परिचित नहीं समझ पाए और इसी तरह उनके साथ बीस हजार की धोखाधड़ी हो गई। आगे और भी इसे लगातार जारी रखा जाता ।लेकिन ऐन वक्त पर डीएम को सूचना मिली और माजरा समझ आ गया। उन्होने बताया कि पकड़े गए चार अपराधियों में से सोनारी के पुष्पाकर आर्या के अकाउंट का इस्तेमाल साईबर क्राईम से मिले पैसों के लिए हुआ, उसके अलावा साईबर क्राईम में आर्या की भूमिका नहीं पाई गई है। उसके अकाउंट में बीस हजार आए थे। जिसमें से उसने चेक से पंद्रह हजार निकाले थे.। कदमा थाना प्रभारी के नेतृत्व में बनी स्पेशल टीम ने इस मामले को लेकर ये गिरफ्तारियां की।वहीं सतना पुलिस ने धनबाद और बंगाल जाकर वहां की पुलिस की मदद से दो अन्य गिरफ्तारियां की. इस तरह कुल मिलाकर इस मामले में 6 गिरफ्तारियां हुईं हैं और इन सबको लेकर सतना पुलिस मध्यप्रदेश के लिए रवाना हो गई है।जमशेदपुर से गिरफ्तार चार अपराधियों में से दो जमशेदपुर के और दो जमशेदपुर से सटे आदित्यपुर के आरआईटी थाना क्षेत्र के हैं।
Bite- अनुप बिरथरे,एस एस पी,जमशेदपुर
गिरफ्तार अपराधी
जमशेदपुर 1
1 -पुष्पाकर आर्या,नामदा बस्ती, गोलमुरी
2 ---योगेन्द्र अग्रवाल.शिवजी पथ,उलियान,कदमा
सरायकेला- खरसांवा
3.बिट्टू सतपथी. इच्छापुर,ग्वाला पाडा,नियर सहारा गार्डेन,थाना -आर आई टी
4--अमित कुमार सिन्हा,न्यू मिरुडीह बस्ती,आदित्यपुर-2.आर आई टी
धनबाद
-5---कुणाल गोस्वामी(निरसा, धनबाद से)
बंगाल से
6-अमर द्त्ता(पुरूलिया, बंगाल)
फरार
पटना का रहनेवाले राकेश कुमार झा जो गिरोह का सरगना बताया जा रहा
बरामदगी
1---मोबाईल फोन--06
2---एटीएम कार्ड---04(पंजाब नैशनल बैंक और इंडियन बैंक)
3---चेकबुक--01(पंजाब नैशनल बैंक)Body:NaConclusion:Na
Last Updated : Aug 8, 2019, 1:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.