जमशेदपुर: पूर्व विधायक सह भाजपा के युवा नेता कुणाल षाडंगी ने एक बार फिर मानगो के एक परिवार का टाटा मेन हॉस्पिटल का बिल माफ कराया है और शव को परिजनों के हवाले करवाया है. मानगो के आजाद नगर की रहने वाली नाजमा खातून की अचानक तबीयत बिगड़ने से परिजनों से उन्हें जमशेदपुर स्थित TMH (टाटा मेन हॉस्पटिल) में भर्ती कराया, इसके बाद डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू किया, लेकिन तमाम कोशिशो के बावजूद डॉक्टर नाजमा खातून को बचा नहीं पाए और उनकी मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार टीएमएच के प्रबंधन ने 1 लाख 72 हजार रुपए का बिल मृतक के परिजनों को दिया. इसके बाद परिजनों ने जैसे-तैसे करके 81 हजार का बिल टीएमएच में जमा करवाया. बाकी का इंतजाम नहीं होने के कारण टीएमएच प्रबंधन ने शव देने से इंकार कर दिया.
पढ़ें:TMH ने जारी किया हेल्पलाइन नबंर, अब अस्पतालों में नहीं होगी भीड़
इसके बाद मृतक के परिजनों ने बहारागोड़ा के पूर्व विधायक सह भाजपा नेता कुणाल षाडंगी से मुलाकात की. कुणाल षाडंगी ने तत्परतापूर्वक कार्य करते हुए टाटा मेन अस्पताल के प्रबंधन से बात करके 91 हजार का बिल माफ करवाया है. इसके बाद शव को परिजनों को सुर्पूद करवाया है.