जमशेदपुर: शहर के बिष्टुपर स्थित गोपाल मैदान में टाटा स्टील और टाटा यूआईएसएल के सहयोग से हॉर्टिकल्चरल सोसाइटी की ओर से 32वां वार्षिक फ्लावर शो लगाया गया है (Flowers Show at Gopal Maidan Jamshedpur). कोरोना काल के दो साल बाद गोपाल मैदान के साथ-साथ पूरा शहर फूलों की खुशबू से महक उठा है. हार्टिकल्चर सोसाइटी की चेयरपर्सन रुचि नरेंद्रन ने बताया कि फ्लॉवर शो के जरिये पुराने साल की विदाई और नए वर्ष का स्वागत खुशनुमा माहौल में होगा, जबकि पुष्प प्रेमियों ने बताया कि फूल इंसान की जिंदगी से जुड़े हैं, इनसे हमें कई संदेश मिलते हैं.
ये भी पढ़ें: अलविदा 2022: 'उलुंग' जाकर साल 2023 को बना सकते हैं यादगार, पहाड़ियों के बीच बहती नदी मोह लेगी मन
बता दें कि फ्लॉवर शो का आनंद शहरवासी 2 जनवरी 2023 तक ले सकेंगे. इस साल फ्लॉवर शो में 37 नए पार्टिसिपेट हैं, जो पहली बार अपनी फूलों की बागवानी के साथ फ्लॉवर शो में शामिल हुए हैं. पूरा गोपाल मैदान विभिन्न प्रजाति के रंग बिरंगी आकर्षक फूलों से सजाया गया है. शहरवासियों की यादगार के लिए कई जगह पर सेल्फी प्वॉइंट बनाए गए हैं. चार दिनों तक इस खुशनुमा माहौल में विभिन्न प्रतियोगिताओं के अलावा पेड़ पौधों के संदर्भ में मौसमी फूलों और इंडोर प्लांट्स की खेती कार्यशाला का आयोजन भी किया जाएगा, जबकि शाम को मनोरंजक कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी.
10 तरह के गेंदा फूल, 14 प्रजाति के गुलाब, 6 किस्म के पिटूनिया, 90 तरह के बोनसाई के पौधे के अलावा डालियां और अनगिनत प्रजाति के फूल फ्लॉवर शो में आकर्षण के केंद्र हैं. जमशेदपुर हार्टिकल्चर सोसाइटी की चेयरपर्सन रुचि नरेंद्रन ने बताया कि 2 साल बाद फ्लॉवर शो का आयोजन किया गया है, जिसमे बच्चों से लेकर बुजुर्ग सबके लिए कुछ ना कुछ है. टाटा स्टील जुस्को के सहयोग से एक खुशनुमा माहौल में पूराने साल की विदाई और नए साल का स्वागत होगा. इस तरह के आयोजन से लोग बच्चों के साथ आनंद ले सकेंगे.
वहीं अभी से ही फ्लॉवर शो देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. हर कोई इस पल को यादगार बनाने के लिए सेल्फी ले रहे हैं. पुष्प प्रेमी भी कहते हैं कि यह शहर मेट्रोसिटी के तर्ज पर है, लाइफ स्टाइल के साथ यहां कुछ अलग देखने को मिलता है. आयोजक ने आगंतुकों के साथ-साथ प्रतिभागियों से अनुरोध किया गया है कि वे कोविड-19 सावधानियों के लिए सरकार के निर्देशों का पालन करें और हमेशा अपने मास्क पहनें.