जमशेदपुर : जमशेदपुर पुलिस ने साइबर ठगी के पांच आरोपियों को अलग-अलग थाना क्षेत्रों से गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने एक माह के भीतर लगभग 2 करोड़ रुपये की ठगी की है.
ये भी पढ़ें-देवघर में 17 साइबर अपराधी गिरफ्तार, नगद-मोबाइस समेत 30 सिमकार्ड बरामद
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, राज्य के पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर पूरे राज्य में साइबर अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत जमशेदपुर पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से पांच अपराधियों को पकड़ा है. पुलिस इनके साथियों की भी तलाश कर रही है. पुलिस का कहना है कि इन साइबर अपराधियों ने एक माह में ऑनलाइन पेमेंट के नाम पर लगभग दो करोड़ रुपये की ठगी को अंजाम दिया है. पुलिस ने बताया कि ये पांचों अभियुक्त एक ही गिरोह के सदस्य हैं. हालांकि अभी तक गिरोह का मुख्य सरगना पुलिस की गिरफ्त से दूर है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.