ETV Bharat / state

पहला एशियन किड्स स्पोर्ट्स क्लाइम्बिंग चैंपियनशिप, 10 एशियाई देश के खिलाड़ी हो रहे शामिल

author img

By

Published : Dec 8, 2022, 10:49 AM IST

Updated : Dec 8, 2022, 11:54 AM IST

जमशेदपुर में पहला एशियन किड्स स्पोर्ट्स क्लाइम्बिंग चैंपियनशिप 2022 (Asian Kids Sport Climbing Championship 2022 in Jamshedpur) शुरू हो रहा है. इस मेगा चैंपियनशिप में 10 एशियाई देश भाग ले रहे हैं. आज से शुरू यह चार दिवसीय कार्यक्रम जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित होगा.

Asian Kids Sport
Asian Kids Sport

जमशेदपुर: इंडियन माउंटेनियरिंग फाउंडेशन (आईएमएफ) और टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन (टीएसएएफ) के सहयोग से इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ स्पोर्ट क्लाइम्बिंग (आईएफएससी) एशिया के द्वारा एशियन किड्स स्पोर्ट्स क्लाइम्बिंग चैंपियनशिप 2022 का आयोजन (Asian Kids Sport Climbing Championship 2022 in Jamshedpur) किया जा रहा है. यह आयोजन आज से 11 दिसंबर तक जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होगा.


यह भी पढ़ें: VIDEO: बोकारो में खेलो झारखंड के तहत जिलास्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन

इस मेगा चैंपियनशिप में 10 एशियाई देशों अर्थात दक्षिण कोरिया, थाईलैंड, हांगकांग, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, फिलीपींस, सिंगापुर, मलेशिया, चीन और भारत के एथलीट हिस्सा ले रहे हैं. जापान, सिंगापुर, हांगकांग और मलेशिया के तकनीकी प्रतिनिधि और अधिकारी पहले ही रणभूमि में पहुंच चुके हैं. बोल्डरिंग और लीड इवेंट्स के लिए रूट सेटिंग शुरू हो चुकी है. क्लाइम्बिंग के क्षेत्र में अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप की मेजबानी के लिए तैयार है.


टीएसएएफ ने पहले भी इसी स्थान पर इस चैंपियनशिप के लिए 17 और 18 नवंबर, 2022 को भारतीय एथलीटों के लिए दो दिवसीय सेलेक्शन ट्रायल का आयोजन किया था. भारतीय दल का प्रतिनिधित्व करने के लिए देश भर से 45 से अधिक एथलीटों का चयन किया गया है. उन्हें इस आयोजन की तैयारी के रूप में तीन सप्ताह के राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर से गुजरना पड़ा है.

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टाटा स्टील कॉर्पोरेट सर्विसेज वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी होगें. कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह शाम 7:00 बजे से रात 8:00 बजे तक आयोजित होगा. इस अवसर पर सभी प्रतिभागी एथलीट, प्रतिनिधि, अधिकारी और स्वयंसेवक उपस्थित रहेंगे. समारोह उन सभी के लिए खुला है जो इसे लाइव देखना चाहते हैं.

प्रतिभागियों को दो समूहों में विभाजित किया गया है. 10-11 वर्ष के आयु वर्ग में यूथ-D और 12-13 वर्ष के आयु वर्ग में यूथ-C. विजेताओं को 11 दिसंबर, 2022 को समापन समारोह में सम्मानित किया जाएगा. टाटा स्टील के सामुदायिक विकास केंद्रों, मस्ती की पाठशाला से बड़ी संख्या में पुरुष और महिला एथलीट भी इस कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं. आवासीय टीएसएएफ स्पोर्ट क्लाइम्बिंग अकादमी के तीन मौजूदा कैडेट इस चैंपियनशिप का हिस्सा हैं.

यह मंच 9 से 11 दिसंबर, 2022 के बीच सुबह 8:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक दर्शकों के लिए खुला रहेगा. स्कूली छात्रों को भी इस कार्यक्रम को देखने के लिए आमंत्रित किया गया है. इस दौरान हिटिंग द बुल्स आई, जांघों पर सिक्के को संतुलित करना जैसी मजेदार गतिविधियों की व्यवस्था की जाएगी और विजेताओं को उपहार दिए जाएंगे.

आईएफएससी के दिशा- निर्देशों के तहत, दो नई दीवारों के निर्माण के साथ- एक लीड क्लाइम्बिंग के लिए और दूसरी स्पीड क्लाइम्बिंग के लिए, यह संगठन भविष्य में कई अंतरराष्ट्रीय और विश्व स्तर के प्रतियोगिताओं की मेजबानी करने की उम्मीद कर रहा है. इस बुनियादी संरचना को अत्याधुनिक बनाने के लिए बोल्डरिंग दीवारों का एक नया सेट निर्माणाधीन है. तैयारियां जोरों पर हैं. राष्ट्रीय टीम अपने देश का नाम रौशन करने के लिए दिन-रात अभ्यास कर रही है. नियमित पोषण सत्र, मनोवैज्ञानिक प्रशिक्षण, रिहैब और फिजियो सत्र आयोजित किए जा रहे हैं.

जमशेदपुर: इंडियन माउंटेनियरिंग फाउंडेशन (आईएमएफ) और टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन (टीएसएएफ) के सहयोग से इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ स्पोर्ट क्लाइम्बिंग (आईएफएससी) एशिया के द्वारा एशियन किड्स स्पोर्ट्स क्लाइम्बिंग चैंपियनशिप 2022 का आयोजन (Asian Kids Sport Climbing Championship 2022 in Jamshedpur) किया जा रहा है. यह आयोजन आज से 11 दिसंबर तक जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होगा.


यह भी पढ़ें: VIDEO: बोकारो में खेलो झारखंड के तहत जिलास्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन

इस मेगा चैंपियनशिप में 10 एशियाई देशों अर्थात दक्षिण कोरिया, थाईलैंड, हांगकांग, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, फिलीपींस, सिंगापुर, मलेशिया, चीन और भारत के एथलीट हिस्सा ले रहे हैं. जापान, सिंगापुर, हांगकांग और मलेशिया के तकनीकी प्रतिनिधि और अधिकारी पहले ही रणभूमि में पहुंच चुके हैं. बोल्डरिंग और लीड इवेंट्स के लिए रूट सेटिंग शुरू हो चुकी है. क्लाइम्बिंग के क्षेत्र में अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप की मेजबानी के लिए तैयार है.


टीएसएएफ ने पहले भी इसी स्थान पर इस चैंपियनशिप के लिए 17 और 18 नवंबर, 2022 को भारतीय एथलीटों के लिए दो दिवसीय सेलेक्शन ट्रायल का आयोजन किया था. भारतीय दल का प्रतिनिधित्व करने के लिए देश भर से 45 से अधिक एथलीटों का चयन किया गया है. उन्हें इस आयोजन की तैयारी के रूप में तीन सप्ताह के राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर से गुजरना पड़ा है.

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टाटा स्टील कॉर्पोरेट सर्विसेज वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी होगें. कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह शाम 7:00 बजे से रात 8:00 बजे तक आयोजित होगा. इस अवसर पर सभी प्रतिभागी एथलीट, प्रतिनिधि, अधिकारी और स्वयंसेवक उपस्थित रहेंगे. समारोह उन सभी के लिए खुला है जो इसे लाइव देखना चाहते हैं.

प्रतिभागियों को दो समूहों में विभाजित किया गया है. 10-11 वर्ष के आयु वर्ग में यूथ-D और 12-13 वर्ष के आयु वर्ग में यूथ-C. विजेताओं को 11 दिसंबर, 2022 को समापन समारोह में सम्मानित किया जाएगा. टाटा स्टील के सामुदायिक विकास केंद्रों, मस्ती की पाठशाला से बड़ी संख्या में पुरुष और महिला एथलीट भी इस कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं. आवासीय टीएसएएफ स्पोर्ट क्लाइम्बिंग अकादमी के तीन मौजूदा कैडेट इस चैंपियनशिप का हिस्सा हैं.

यह मंच 9 से 11 दिसंबर, 2022 के बीच सुबह 8:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक दर्शकों के लिए खुला रहेगा. स्कूली छात्रों को भी इस कार्यक्रम को देखने के लिए आमंत्रित किया गया है. इस दौरान हिटिंग द बुल्स आई, जांघों पर सिक्के को संतुलित करना जैसी मजेदार गतिविधियों की व्यवस्था की जाएगी और विजेताओं को उपहार दिए जाएंगे.

आईएफएससी के दिशा- निर्देशों के तहत, दो नई दीवारों के निर्माण के साथ- एक लीड क्लाइम्बिंग के लिए और दूसरी स्पीड क्लाइम्बिंग के लिए, यह संगठन भविष्य में कई अंतरराष्ट्रीय और विश्व स्तर के प्रतियोगिताओं की मेजबानी करने की उम्मीद कर रहा है. इस बुनियादी संरचना को अत्याधुनिक बनाने के लिए बोल्डरिंग दीवारों का एक नया सेट निर्माणाधीन है. तैयारियां जोरों पर हैं. राष्ट्रीय टीम अपने देश का नाम रौशन करने के लिए दिन-रात अभ्यास कर रही है. नियमित पोषण सत्र, मनोवैज्ञानिक प्रशिक्षण, रिहैब और फिजियो सत्र आयोजित किए जा रहे हैं.

Last Updated : Dec 8, 2022, 11:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.