पूर्वी सिंहभूम: चाकुलिया वन क्षेत्र की सुनसनिया साल जंगल में शरारती तत्वों ने आग लगा दी. आग पर काबू पाने के लिए कर्मी एवं वन समिति सदस्यों ने बहुत कोशिश की लेकिन आग देखते देखते धू-धू कर फैल गयी. इससे वन पर आश्रित वन्य प्राणी के जलने की सम्भावना जतायी जा रही है. वन से सुखी पत्तों एवं लकड़ियां जल कर राख हो गया है.
जमशेदपुर के चाकुलिया साल जंगल में शरारती तत्वों ने लगायी आग - fire in forest
जमशेदपुर के चाकुलिया में शरारती तत्वों ने जंगल में आग लगा दी. जिसमें कई जानवरों के जलने की संभावना जताई जा रही है. आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है.
जंगल में आग
पूर्वी सिंहभूम: चाकुलिया वन क्षेत्र की सुनसनिया साल जंगल में शरारती तत्वों ने आग लगा दी. आग पर काबू पाने के लिए कर्मी एवं वन समिति सदस्यों ने बहुत कोशिश की लेकिन आग देखते देखते धू-धू कर फैल गयी. इससे वन पर आश्रित वन्य प्राणी के जलने की सम्भावना जतायी जा रही है. वन से सुखी पत्तों एवं लकड़ियां जल कर राख हो गया है.
Intro:Body:पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया वन क्षेत्र की सुनसनिया साल जंगल में शरारती तत्वों ने लगायी आग । आग पर काबू पाने के लिए कर्मी एवं वन समिति सदस्यों ने की प्रयास । परन्तु, आग देखते देखते धू-धू कर फ़ैल गयी । इससे वन पर आश्रित वन्य प्राणी जलने की सम्भावना बतायी जा रहीं हैं । वन से सुखी पत्तों एवं लकड़ीया जल कर राख हो गया है ।Conclusion: