जमशेदपुर: जिला पुलिस मुख्यालय में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे एक ही परिवार के दो पक्ष देखते ही देखते आपस में भिड़ गए. सूचना मिलते ही बिष्टुपुर थाना की पुलिस वहां पहुंची और माहौल शांत कराने का प्रयास किया. लेकिन परिवार के दोनों पक्ष के लोग मानने को तैयार नहीं थे. दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, किसी का सिर फूटा तो किसी को शरीर के दूसरे हिस्से में चोट लगी. मारपीट में कई लोग लहूलुहान हो गए. इस घटना में महिलाएं भी शामिल थी. इधर, माहौल बिगड़ता देख पुलिस दोनों पक्ष के लोगों को पकड़कर बिष्टुपुर थाना ले गई.
यह भी पढ़ें: Jamshedpur News: जमशेदपुर के गुड़ाबांदा प्रखंड में प्रशासन की छापेमारी, भारी मात्रा में डंप अवैध बालू जब्त
क्यों हुआ बवाल: जानकारी के मुताबिक, कदमा निवासी निशा कुमारी ने अपने पति संजीव कुमार के खिलाफ प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया था, लेकिन कुछ वर्षों बाद उसे अपनी गलती का एहसास हुआ. इसके बाद उसने मानगो की रहने वाली अपनी बहन लखी सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया, जिसमें निशा कुमारी ने बताया कि लखी सिंह के दबाव में आकर ही उसने अपने पति पर झूठा मामला दर्ज कराया था.
शुक्रवार को इस मामले में न्यायालय में सुनवाई होनी थी, जहां न्यायालय में दोनों पक्षों के लोग पहुंचे. लेकिन न्यायालय में ही दोनों पक्षों के बीच कहासूनी के बाद झड़प हो गई, जिसके बाद लखी सिंह अपने समर्थकों के साथ जिला पुलिस मुख्यालय शिकायत करने पहुंची. उसके पीछे ही निशा कुमारी अपने पति संजीव कुमार के साथ जिला पुलिस मुख्यालय पहुंची, जहां दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई और पुलिस मुख्यालय रणक्षेत्र मे तब्दील हो गया. पुलिस मामले को शांत कराने का प्रयास करती रही, लेकिन दोनों पक्षों के लोग नहीं माने. जिसके बाद पुलिस कड़ी कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों को पकड़कर बिष्टुपुर थाना ले गई है.
दोनो पक्षों के खिलाफ पुलिस करेगी कार्रवाई: मामले में डीएसपी 1 वीरेंद्र राम ने बताया कि पारिवारिक विवाद को लेकर यह घटना घटी है. एक ही परिवार के दो पक्ष के लोग एक दूसरे की शिकायत करने यहां पहुंचे थे और मारपीट कर बैठे. दोनों पक्ष के लोगों को बिष्टपुर थाना भेजा गया है. दोनों पक्ष के लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.