जमशेदपुर: उत्पाद और आबकारी विभाग का पूर्वी सिंहभूम जिले में अवैध रूप से देशी विदेशी शराब विक्रेता के खिलाफ अभियान जारी है. इस कड़ी में शुक्रवार को दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में अभियान में भारी मात्रा में महुआ को नष्ट किया गया. वहीं अवैध विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है.
इसे भी पढ़ें- आबकारी विभाग ने चलाया छापेमारी अभियान, अवैध शराब भट्टियों को किया ध्वस्त
बरामद शराब को किया नष्ट
जानकारी के अनुसार जिले के सहायक उत्पाद आयुक्त के निर्देश पर पोटका थाना अंतर्गत बरदागोड़ा में छापामारी कर एक घर में ड्रमों में रखे गए. शराब चुलाई योग्य जावा महुआ, महुआ शराब को नष्ट कर दिया गया और सप्लाई के लिए तैयार किया गया महुआ शराब बरामद किया गया. वहीं दूसरी ओर जादूगोड़ा थाना अंतर्गत तिलामोड़ा में छापामारी कर अवैध विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है.