जमशेदपुर: मुंबई में पूर्व नौसैनिक पर हुए हमले के विरोध में शहर में पूर्व सैनिक सेवा परिषद की ओर से आक्रोश मार्च निकाला गया. आक्रोश मार्च में पूर्व सैनिक हाथ में तिरंगा लेकर चल रहे थे और महाराष्ट्र सरकार के विरुद्ध नारे लगा रहे रहे थे.
ये भी पढ़ें-नौकरानी पिटाई मामले में दूसरा वीडियो वायरल, पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच कराया सुलह
मुंबई के पूर्व नौसैनिक मदन शर्मा के साथ शिव सैनिकों ने बेरहमी से मारपीट की थी, जिसके विरोध में जमशेदपुर के साकची गोल चक्कर के पास पूर्व सैनिक सेवा परिषद की ओर से आक्रोश मार्च निकालकर प्रदर्शन किया गया. आक्रोश मार्च में 50 पूर्व सैनिक और देशभक्त संगठन के लोग शामिल हुए. हाथों में तिरंगा लिए नारा लगाते हुए महाराष्ट्र सरकार के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन किया.