जमशेदपुर: शहर के गोलमुरी स्थित श्रम नियोजन और प्रशिक्षण विभाग की ओर से एक दिवसीय दंत्तोपंत ठेगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया गया. इस मेले का उद्घाटन जुगसलाई के विधायक मंगल कांलिदी ने किया. इस दौरान लगभग 2000 युवाओं ने भाग लिया.
स्थानीय और बाहरी नियोजक हुए शामिल
इस संबंध में अवर प्रादेशिक नियोजनालय के सहायक निदेशक शशि भूषण झा ने पूरी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि युवाओं को आज के बाजार के अनुरूप दक्षता पर अपने आपको तैयार रहने के लिए प्रेरित किया गया. इस रोजगार मेला में 30 निजी क्षेत्र के स्थानीय और बाहरी नियोजक शामिल हुए.
ये भी पढ़ें- 'अहिंसा की नगरी' में बढ़ता गया 'लाल आतंक' का साया, दशकों बाद बह रही बदलाव की बयार
2000 युवाओं ने लिया भाग
शशि भूषण झा ने कहा कि रोजगार मेला में लगभग 2000 युवाओं ने भाग लिया. इस दौरान विभिन्न योजनाओं की तरफ से 548 युवाओं को चयनित किया गया और 635 युवाओं को शॉर्टलिस्ट किया गया. इस अवसर पर चयनित अभ्यर्थियों को विधायक के हाथों ऑफर लेटर भी प्रदान किया गया.