ETV Bharat / state

जमशेदपुर में एक लाख से अधिक बकाया रखने वालों पर कार्रवाई करेगा बिजली विभाग, नोटिस तैयार

जमशेदपुर में जिन उपभोक्ताओं के पास बिजली विभाग का 1 लाख से अधिक बकाया राशि है उस पर कार्रवाई करेगा. झारखंड बिजली वितरण निगम के जीएम अरविंद कुमार ने बताया कि बकायेदारों को कई बार बकाया बिल जमा करने को कहा गया है, इसके बावजूद बिल जमा करने में वो रुचि नहीं ले रहे हैं, विभाग ऐसे बकायेदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए बाध्य हो गया है.

electricity-department-will-take-action-against-defaulters-in-jamshedpur
बकायेदारों पर कार्रवाई
author img

By

Published : Oct 23, 2020, 4:02 PM IST

Updated : Oct 23, 2020, 8:15 PM IST

जमशेदपुर: विद्युत विभाग ने जमशेदपुर डिवीजन में वैसे बिजली उपभोक्ता जिनका एक लाख से अधिक बकाया है उनपर कार्रवाई करेगा. इसके लिए सूची तैयार कर ली गई है और नोटिस देकर एक महीने के अंदर बकाया पैसा भुगतान करने को कहा जा रहा है, अगर एक महीने के अंदर वो बिजली बिल जमा नहीं करते हैं तो उनपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

देखें पूरी खबर


इसे भी पढे़ं:- मानगो बस स्टैंड सहित पार्किंग के लिए JNAC करेगा बंदोबस्त, 26 और 27 अक्टूबर को मिलेंगे प्रपत्र


झारखंड बिजली वितरण निगम के जीएम अरविंद कुमार ने बताया कि बकायेदारों को कई बार बकाया बिल जमा करने को कहा गया है, इसके बावजूद बिल जमा करने में वो रुचि नहीं ले रहे हैं, विभाग ऐसे बकायेदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए बाध्य है और इसकी शुरुआत की जा चुकी है. उन्होंने कहा कि इसके लिए सूची बना ली गई है, सूची के तहत उन्हें बिल जमा करने के लिए समय दिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि करनडीह के व्याम नेटवर्क लिमिटेड के पास 1,10,041.9, परसूडीह स्थित मकदमपुर के नुरी खातून के पास 1,11,535.2, करनडीह (कृषि बाजार) के पास 9,67,275.9, परशुडीह के खासमहाल स्थित डीलक्स प्लास्टिक के पास 1,01,221, छोटा गोविंदपुर के राधेश्याम सिंह के पास 1,10,962.5, ललीत खलको के पास 1,11,606.3, सीता देवी के पास 1,49,883.3, छोटा गोविंदपुर स्थित बालाजी नगर रिलायंस जिओ इन्फोकॉम के पास 1,84,950.7 राशि बकाया है, इसके अलावा भी कई सरकारी और गैर सरकारी संस्था है, जिनका बिल एक लाख रुपए से ज्यादा है.

जमशेदपुर: विद्युत विभाग ने जमशेदपुर डिवीजन में वैसे बिजली उपभोक्ता जिनका एक लाख से अधिक बकाया है उनपर कार्रवाई करेगा. इसके लिए सूची तैयार कर ली गई है और नोटिस देकर एक महीने के अंदर बकाया पैसा भुगतान करने को कहा जा रहा है, अगर एक महीने के अंदर वो बिजली बिल जमा नहीं करते हैं तो उनपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

देखें पूरी खबर


इसे भी पढे़ं:- मानगो बस स्टैंड सहित पार्किंग के लिए JNAC करेगा बंदोबस्त, 26 और 27 अक्टूबर को मिलेंगे प्रपत्र


झारखंड बिजली वितरण निगम के जीएम अरविंद कुमार ने बताया कि बकायेदारों को कई बार बकाया बिल जमा करने को कहा गया है, इसके बावजूद बिल जमा करने में वो रुचि नहीं ले रहे हैं, विभाग ऐसे बकायेदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए बाध्य है और इसकी शुरुआत की जा चुकी है. उन्होंने कहा कि इसके लिए सूची बना ली गई है, सूची के तहत उन्हें बिल जमा करने के लिए समय दिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि करनडीह के व्याम नेटवर्क लिमिटेड के पास 1,10,041.9, परसूडीह स्थित मकदमपुर के नुरी खातून के पास 1,11,535.2, करनडीह (कृषि बाजार) के पास 9,67,275.9, परशुडीह के खासमहाल स्थित डीलक्स प्लास्टिक के पास 1,01,221, छोटा गोविंदपुर के राधेश्याम सिंह के पास 1,10,962.5, ललीत खलको के पास 1,11,606.3, सीता देवी के पास 1,49,883.3, छोटा गोविंदपुर स्थित बालाजी नगर रिलायंस जिओ इन्फोकॉम के पास 1,84,950.7 राशि बकाया है, इसके अलावा भी कई सरकारी और गैर सरकारी संस्था है, जिनका बिल एक लाख रुपए से ज्यादा है.

Last Updated : Oct 23, 2020, 8:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.