ETV Bharat / state

पूर्वी सिंहभूम में टूटकर गिरा बिजली का तार, करंट से तालाब में नहा रही महिला और तीन बच्चों की मौत

Electric wire fell in pond in East Singhbhum
तालाब में गिरा बिजली का तार तीन की मौत
author img

By

Published : Jun 13, 2021, 3:08 PM IST

Updated : Jun 13, 2021, 7:27 PM IST

15:01 June 13

पूर्वी सिंहभूम में टूटकर गिरा बिजली का तार, तालाब में नहा रही महिला और तीन बच्चों की मौत

देखें पूरी खबर

जमशेदपुर: पूर्वी सिहभूम जिले के एमजीएम थाना क्षेत्र के पीपला गांव के पास उस वक्त बड़ा हादसा हो गया. जब तालाब में बिजली का तार टूटकर गिर जाने से नहा रही एक महिला और तीन बच्चे की मौत हो गई. इस हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया. सभी मृतक आस पास गांव के रहने वाले हैं.

ये भी पढ़े- सरायकेला: NDRF की टीम ने डैम से निकाला युवक का शव, वीडियो शूट के दौरान डूबने से गई थी जान

अचानक मौत बनकर तालाब में गिरा हाईटेंशन तार

घटना के बाद ग्रामीणों में रोष व्याप्त देखा जा रहा है. घटना के सबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सभी वहां पर नहा रहे थे. तभी अचानक तालाब के ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर तालाब में गिर गया. इस दौरान चारों करंट की चपेट में आ गए. आनन-फानन में बिजली विभाग कार्यालय में कॉल कर लाइन कटवाई गई और ग्रामीणों के सहयोग से चारों को तालाब से निकाल कर अस्पताल भेजा गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

वहीं घटना की सूचना पर सासंद विद्युतवरण महतो और जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी एमजीएम अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिवार को सांत्वना दी और हर सभंव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया. 

15:01 June 13

पूर्वी सिंहभूम में टूटकर गिरा बिजली का तार, तालाब में नहा रही महिला और तीन बच्चों की मौत

देखें पूरी खबर

जमशेदपुर: पूर्वी सिहभूम जिले के एमजीएम थाना क्षेत्र के पीपला गांव के पास उस वक्त बड़ा हादसा हो गया. जब तालाब में बिजली का तार टूटकर गिर जाने से नहा रही एक महिला और तीन बच्चे की मौत हो गई. इस हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया. सभी मृतक आस पास गांव के रहने वाले हैं.

ये भी पढ़े- सरायकेला: NDRF की टीम ने डैम से निकाला युवक का शव, वीडियो शूट के दौरान डूबने से गई थी जान

अचानक मौत बनकर तालाब में गिरा हाईटेंशन तार

घटना के बाद ग्रामीणों में रोष व्याप्त देखा जा रहा है. घटना के सबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सभी वहां पर नहा रहे थे. तभी अचानक तालाब के ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर तालाब में गिर गया. इस दौरान चारों करंट की चपेट में आ गए. आनन-फानन में बिजली विभाग कार्यालय में कॉल कर लाइन कटवाई गई और ग्रामीणों के सहयोग से चारों को तालाब से निकाल कर अस्पताल भेजा गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

वहीं घटना की सूचना पर सासंद विद्युतवरण महतो और जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी एमजीएम अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिवार को सांत्वना दी और हर सभंव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया. 

Last Updated : Jun 13, 2021, 7:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.