जमशेदपुर: जिले में जनता कर्फ्यू को लेकर रविवार को हर तरफ सन्नाटा छाया रहा. सड़कों पर इक्का-दुक्का वाहन ही चलते दिखें. हर दुकानें बंद रही.
कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में रविवार को जनता कर्फ्यू का आह्वान किया गया था, जिसका पूरा असर जमशेदपुर में देखने को मिला. यहां हर तरफ सन्नाटा छाया हुआ था. लोग अपने-अपने घरों से बाहर नहीं निकले. हर तरफ पुलिस प्रशासन मौजूद थी.
अगर कोई व्यक्ति घर से बाहर निकलता भी था तो उसकी जांच करने के बाद ही उसे छोड़ा जाता था. शहर के एक-दो पेट्रोल पंप को छोड़कर बाकी सभी बंद थे. अक्सर रविवार को एसएसपी कार्यालय और उपायुक्त कार्यालय बंद रहता है, लेकिन आज का नजारा ही कुछ और था. इस जनता कर्फ्यू का लोगों ने खूब समर्थन किया.