जमशेदपुरः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के राज्य भर में लॉक डाउन की घोषणा के बाद खाद्य सामग्री, मास्क और सैनिटाईजर की कालाबाजारी पर रोक लगाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन काफी सजग हो गया है.
और पढ़ें- लॉकडाउन के बाबजूद हजारीबाग में खुला मिला स्कूल, CM ने सख्त कार्रवाई का दिया आदेश
इसे रोकने के उद्देश्य से पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने दो टीम बनाई है. जहां एक टीम खाद्य सामग्री के कालाबाजारी पर नजर रखेगी, वहीं दूसरी टीम मास्क और सैनिटाइजर की ब्लैक मार्केटिंग पर नजर रखेगी. वहीं इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से कंट्रोल रूम भी बनाया गया है, जिसका फोन नंबर 8987510050, 94313 01355 या 0657 -2440 111 है.
इस सबंध में जिले के उपायुक्त रवि शकंर शुक्ला ने लोगों से अपील की है कि यदि कालाबाजारी सूचना मिले तो कंट्रोल रूम में फोन कर इसकी जानकारी दें. उन्होंने आम लोगों से कहा है कि बेवजह घरों में राशन जमा ना करे खाद्यान्न की कोई कमी नहीं होगी. आगे भी किसी प्रकार की कमी नहीं होने दी जाएगी. उन्होंने कहा कि अफवाहों पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे और ना ही भय का माहौल ना बनने दें. उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई अफवाह फैला रहा है तो इसकी सूचना भी कंट्रोल रूम को दें. ऐसी सूचना देने वालों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी.