जमशेदपुर: विधानसभा चुनाव के दौरान होने वाली राजनीतिक रैलियों और जनसभाओं को प्रशासन ड्रोन से निगरानी करेगी. इसके अलावा वोटिंग के दिन भी ड्रोन का उपयोग किया जाएगा. यही नहीं वीडियो सर्विलांस टीम भी इन जगहों पर खास नजर रखेगी.
संवेदनशील बूथों पर ड्रोन से निगरानी
इस संबंध में एसएसपी अनूप बिरथरे ने बताया कि चुनाव के दौरान स्टार प्रचारकों या बड़े नेताओं को लेकर होने वाली रैलियों और जनसभाओं पर ड्रोन से नजर रखी जाएगा. यह चुनाव में होने वाले खर्च और सुरक्षा के दृष्टिकोण से किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा चुनाव के दिन संवेदनशील बूथों पर भी ड्रोन से निगरानी की जाएगी और वीडियो सर्विलेंस की टीम जिला प्रशासन की ओर से बनाया गया है, जो चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों के गतिविधियों पर नजर बनाए रखेगी.
ये भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट पर 1977 से फहर रहा भगवा
व्यापक स्तर पर तैयारी
मालूम हो कि पूर्वी सिंहभूम जिले की छह विधानसभा सीटों पर 7 दिसंबर को मतदान होना है. मतदान में कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए जिला पुलिस ने व्यापक स्तर पर तैयारी की है. इसके मद्देनजर पूर्वी सिंहभूम जिले में कई बड़ी रैलियां भी होने वाली हैं, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावे एआईएमआईएम के सुप्रीमो असददुद्दीन ओवैसी सहित कई प्रमुख लोग शामिल हैं.