जमशेदपुर: जिला स्तरीय दिव्यांग मेगा कैंप के तहत पूर्वी सिंहभूम जिला में दिव्यांगों के लिए मेगा कैंप लगाने की तैयारी में जिला प्रशासन जुट गया है. जिसके तहत पूर्वी सिंहभूम जिला कार्यालय के सभागार में समाज कल्याण पदाधिकारी डीआरडीए निदेशक शिक्षा पदाधिकारी के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी और आंगनबाड़ी सेविकाओं की बैठक हुई है. बैठक में आगामी माह के प्रथम सप्ताह में 11 प्रखंड में लगने वाले दिव्यांग मेगा कैंप के लिए सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को अपने अपने क्षेत्र में दिव्यांगों का सर्वे कर जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है.
11 प्रखंड में लगेगा मेगा कैंप
गौरतलब है कि पूर्वी सिंहभूम जिला में 2010 में दिव्यांगों का सर्वे कराया गया था उस दौरान 75 हजार दिव्यांगों को चिन्हित कर उन्हें प्रमाण पत्र और सहायक उपकरण दिए गए थे. 11 प्रखंड में अलग-अलग दिन लगने वाले दिव्यांग मेगा कैंप में डॉक्टरों की टीम दिव्यांगों का जांच कर उन्हें प्रमाण पत्र निर्गत की जाएगी और उसके अनुरूप दिव्यांगों को सहायक उपकरण भी दिए जाएंगे. इसके साथ ही स्वामी विवेकानंद सहायक भत्ता के लिए दिव्यांगों का नाम जोड़ा जाएगा.
दिव्यांगों को उपलब्ध कराया जाएगा सहायक उपकरण
डीआरडीए के निदेशक अनीता सहाय ने कहा कि पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त के निर्देशानुसार समावेशी शिक्षा अंतर्गत सभी दिव्यांगों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आगामी माह के प्रथम सप्ताह में मेगा कैंप का आयोजन किया जा रहा है. कैंप में दिव्यांगों को उनके दिव्यांगता के प्रकार के आधार पर उन्हें सुनने वाला उपकरणों के अलावा ट्राई साइकिल व्हीलचेयर, वैशाखी कृत्रिम अंग जैसी सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी. इसके साथ ही जिन दिव्यांग छात्रों के आंखों की जांच की गई है उन्हें चश्मा मुहैया कराई जाएगी.
ये भी देखें- अभियांत्रिक कौशल विकास के लिए गुमला पॉलिटेक्निक और ट्विंटेक इंजीनियरिंग के बीच हुआ एमओयू पर हस्ताक्षर
खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
उन्होंने बताया कि मेगा कैंप में दिव्यांगों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा और बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को पुरस्कृत भी किया जाएगा.
अलग अलग दिन लगने वाला दिव्यांग मेगा कैंप
⦁ 29 फरवरी को जमशेदपुर और मानगो अधिसूचित क्षेत्र समिति में लगाए जाएंगे.
⦁ 2 मार्च को चाकुलिया प्रखंड
⦁ 3 मार्च को पटमदा और बोड़ाम प्रखंड
⦁ 4 मार्च को मुसाबनी और घाटशिला प्रखंड
⦁ 5 मार्च को डुमरिया प्रखंड
⦁ 6 मार्च को गुड़ाबांधा प्रखंड
⦁ 7 मार्च को धालभूमगढ़ प्रखंड
⦁ 12 मार्च को पोटका प्रखंड
⦁ 13 मार्च को बहरागोड़ा प्रखंड