जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त कार्यालय में गुरुवार को उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने मास्क नहीं लगानेवालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही. साथ ही उपायुक्त ने दूसरे राज्य से आनेवाले लोगों को 14 दिनों तक क्वॉरेंटाइन में भेजने की बात कही है.
पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने गुरुवार को इंसिडेंट कमांडर के साथ बैठक कर जिला प्रशासन की ओर से कोविड-19 के मद्देनजर लॉकडाउन के दौरान लोगों के लिए किए जा रहे कार्यों और लॉकडाउन के नियमों के अनुपालन की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की. मुद्दों पर चर्चा के दौरान उपायुक्त ने सभी इंसिडेंट कमांडर को लॉकडाउन के नियमों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है. उपायुक्त ने इंसिडेंट कमांडर को अलग-अलग क्षेत्र में पड़ने वाले अंतर जिला चेक पोस्ट पर कड़ाई से जांच करने का निर्देश दिया है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराने, मास्क नहीं पहननेवालों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.