जमशेदपुरः झारखंड मजदूर यूनियन के एक प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां के नेतृत्व में धालभूम अनुमंडल अधिकारी से मुलाकात की. इस दौरान साकची स्थित जंगली मार्केट को अतिक्रमण मुक्त कराने के संबंध में बातचीत हुई. पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां ने अनुमंडल अधिकारी को बताया कि उक्त मांग को लेकर बीते 19 फरवरी को सब्जी विक्रेताओं के साथ यूनियन के एक प्रतिनिधिमंडल की ओर से इस संबंध में ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन इतने दिनों बाद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.
इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर: साकची बाजार में आधी रात लगी आग, दमकल की 15 गाड़ियों की मदद से बुझाई गई आग
मार्केट का अतिक्रमण करने वाले कर रहे कारोबार
पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां ने अनुमंडल पदाधिकारी को बताया कि अतिक्रमण के कारण गांव देहात के सब्जी विक्रेता अपनी उपज को बेच नहीं पा रहे हैं, वहीं मार्केट का अतिक्रमण करने वाले अपना कारोबार कर रहे हैं. प्रतिनिधिमंडल की पूरी बात सुनने के बाद एसडीओ ने उन्हें आश्वस्त किया कि जल्द ही जंगली मार्केट को अतिक्रमण मुक्त करा कर वहां सब्जी विक्रेताओं के लिए बाजार उपलब्ध कराया जाएगा.
मौके पर उपस्थित लोग
प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से झारखंड मजदूर यूनियन के केंद्रीय सचिव राजेश सामंत, केंद्रीय सलाहकार हरी मुखी, केंद्रीय उपाध्यक्ष निमाई मंडल, केंद्रीय महासचिव कमल यादव, सलाहकार जितेंद्र यादव, केंद्रीय प्रवक्ता कुंज विभार, केंद्रीय मजदूर नेता केडीएम सिंह, जमशेदपुर नगर अध्यक्ष दीपक मंडल, जिला उपाध्यक्ष अमित दास, गौरी साहू, राजमणि कुशवाहा, राजेश कुशवाहा, केसरी कुशवाहा, ओम प्रकाश महतो, मनोज कुशवाहा, विनोद कुशवाहा, छोटे लाल कुशवाहा, भरत सिंह सरदार, धनंजय महतो आदि उपस्थित थे.