ETV Bharat / state

उपायुक्त ने की मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के क्रियान्वयन को लेकर समीक्षा, मजदूरों को रोजगार देने का दिया निर्देश

जमशेदपुर में उपायुक्त सूरज कुमार की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के क्रियान्वयन के लिए जिला स्तर पर संचालन और अनुश्रवण समिति की बैठक हुई. इस दौरान उपायुक्त ने पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए.

DC reviewed implementation of mukhyamantri Shramik Yojana in jamshedpur
मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के क्रियान्वयन को लेकर समीक्षा
author img

By

Published : Dec 18, 2020, 8:32 PM IST

जमशेदपुर: उपायुक्त सूरज कुमार की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के क्रियान्वयन के लिए जिला स्तर पर संचालन और अनुश्रवण समिति की बैठक जिला समाहरणालय कक्ष में की गई. बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी मानगो नगर निगम के ओर से मुख्यमंत्री श्रमिक योजना की जानाकरी दी गई. मुख्यमंत्री श्रमिक योजना का मुख्य उद्देश्य शहरी क्षेत्र में निवास करने वाले गरीब परिवार, जिनके वयस्क सदस्य अकुशल शारीरिक श्रम कार्य करना चाहते हैं, उन्हें एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 100 दिनों का गारंटीयुक्त रोजगार उपलब्ध कराना है. उन्होंने बताया कि रोजगार की इच्छा रखने वाले अकुशल श्रमिक जॉब कार्ड बनाने और रोजगार की मांग को लेकर सामुदायिक संसाधन सेवक/ सेविका, प्रज्ञा केंद्र, नगर निकाय कार्यालय से संपर्क कर और घर बैठे ऑनलाइन (msy.jharkhand.gov.in) ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं.


योजनाओं को ऑन बोर्ड करने का निर्देश
बैठक में उपायुक्त ने नगर निकायों के ओर से रोजगार की इच्छा रखने वाले अकुशल श्रमिकों को निर्गत किए गए जॉब कार्ड की स्थिति की समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में नगर निकायों के ओर से अपने-अपने निकाय में अभी तक जॉब कार्ड निर्गत किए जाने की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी. इसपर उपायुक्त ने अधिक से अधिक संख्या में जॉब कार्ड निर्गत करने का निर्देश दिया. बैठक में उपस्थित विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता से जानकारी ली गई की किन किन विभागों के ओर से मुख्यमंत्री श्रमिक योजना पोर्टल पर अपने विभाग में चलने वाले योजनाओं को ऑन बोर्ड किए गए हैं. इस संबंध में केवल भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता के ओर से बताया गया कि केवल एक योजना ही ऑन बोर्ड किए गए हैं, जिसपर उपायुक्त ने नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने उपस्थित सभी विभागों के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि 2 दिनों के अंदर उनके विभाग में चलने वाले योजनाओं को पोर्टल पर ऑन बोर्ड किया जाए.

लाभुकों को रोजगार दिलाने का निर्देश
उपायुक्त ने प्रत्येक गुरुवार को नगर निकाय में खास स्थान निर्धारित करते हुए रोजगार दिवस के रूप में कार्यक्रम आयोजित किए जाने और मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के तहत संबंधित कार्य संपादित कराने का निर्देश दिया. उन्होंने निर्देश दिया कि निकाय में कार्यरत कर्मियों /सीआरपी को लाइन डिपार्टमेंट के साथ समन्वय स्थापित कर और विजिट कर लाभुकों को रोजगार दिलाने का कार्य करें.

मुख्यमंत्री श्रमिक योजना का शुभारंभ
शहरी श्रमिकों के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ओर से मुख्यमंत्री श्रमिक योजना का शुभारंभ किया गया है. यह योजना झारखंड के सभी 51 नगर निकायों में क्रियान्वित की जाएगी. योजना के तहत शहरी अकुशल श्रमिकों को 100 दिनों का गारंटीयुक्त रोजगार उपलब्ध कराना है. इससे न सिर्फ लोगों की आय में वृद्धि होगी, बल्कि कोविड-19 के कारण दूसरे राज्यों से लौटे श्रमिकों को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध हो सकेगा.

इसे भी पढे़ं: केयू के कुलपति का झारखंड छात्र मोर्चा ने किया विरोध, पुरस्कार वितरण समारोह में पहुंचे थे डीबीएमएस कॉलेज


बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में उपविकास आयुक्त, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल जमशेदपुर, कार्यपालक पदाधिकारी मानगो नगर निगम दीपक सहाय, विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी चाकुलिया और जुगसलाई नगर परिषद जगदीश यादव, नगर मिशन प्रबंधक निर्मल कुमार, मणिकांत सिन्हा, ग्रीनीश मींज, तमाल महाकूर सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

जमशेदपुर: उपायुक्त सूरज कुमार की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के क्रियान्वयन के लिए जिला स्तर पर संचालन और अनुश्रवण समिति की बैठक जिला समाहरणालय कक्ष में की गई. बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी मानगो नगर निगम के ओर से मुख्यमंत्री श्रमिक योजना की जानाकरी दी गई. मुख्यमंत्री श्रमिक योजना का मुख्य उद्देश्य शहरी क्षेत्र में निवास करने वाले गरीब परिवार, जिनके वयस्क सदस्य अकुशल शारीरिक श्रम कार्य करना चाहते हैं, उन्हें एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 100 दिनों का गारंटीयुक्त रोजगार उपलब्ध कराना है. उन्होंने बताया कि रोजगार की इच्छा रखने वाले अकुशल श्रमिक जॉब कार्ड बनाने और रोजगार की मांग को लेकर सामुदायिक संसाधन सेवक/ सेविका, प्रज्ञा केंद्र, नगर निकाय कार्यालय से संपर्क कर और घर बैठे ऑनलाइन (msy.jharkhand.gov.in) ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं.


योजनाओं को ऑन बोर्ड करने का निर्देश
बैठक में उपायुक्त ने नगर निकायों के ओर से रोजगार की इच्छा रखने वाले अकुशल श्रमिकों को निर्गत किए गए जॉब कार्ड की स्थिति की समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में नगर निकायों के ओर से अपने-अपने निकाय में अभी तक जॉब कार्ड निर्गत किए जाने की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी. इसपर उपायुक्त ने अधिक से अधिक संख्या में जॉब कार्ड निर्गत करने का निर्देश दिया. बैठक में उपस्थित विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता से जानकारी ली गई की किन किन विभागों के ओर से मुख्यमंत्री श्रमिक योजना पोर्टल पर अपने विभाग में चलने वाले योजनाओं को ऑन बोर्ड किए गए हैं. इस संबंध में केवल भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता के ओर से बताया गया कि केवल एक योजना ही ऑन बोर्ड किए गए हैं, जिसपर उपायुक्त ने नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने उपस्थित सभी विभागों के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि 2 दिनों के अंदर उनके विभाग में चलने वाले योजनाओं को पोर्टल पर ऑन बोर्ड किया जाए.

लाभुकों को रोजगार दिलाने का निर्देश
उपायुक्त ने प्रत्येक गुरुवार को नगर निकाय में खास स्थान निर्धारित करते हुए रोजगार दिवस के रूप में कार्यक्रम आयोजित किए जाने और मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के तहत संबंधित कार्य संपादित कराने का निर्देश दिया. उन्होंने निर्देश दिया कि निकाय में कार्यरत कर्मियों /सीआरपी को लाइन डिपार्टमेंट के साथ समन्वय स्थापित कर और विजिट कर लाभुकों को रोजगार दिलाने का कार्य करें.

मुख्यमंत्री श्रमिक योजना का शुभारंभ
शहरी श्रमिकों के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ओर से मुख्यमंत्री श्रमिक योजना का शुभारंभ किया गया है. यह योजना झारखंड के सभी 51 नगर निकायों में क्रियान्वित की जाएगी. योजना के तहत शहरी अकुशल श्रमिकों को 100 दिनों का गारंटीयुक्त रोजगार उपलब्ध कराना है. इससे न सिर्फ लोगों की आय में वृद्धि होगी, बल्कि कोविड-19 के कारण दूसरे राज्यों से लौटे श्रमिकों को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध हो सकेगा.

इसे भी पढे़ं: केयू के कुलपति का झारखंड छात्र मोर्चा ने किया विरोध, पुरस्कार वितरण समारोह में पहुंचे थे डीबीएमएस कॉलेज


बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में उपविकास आयुक्त, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल जमशेदपुर, कार्यपालक पदाधिकारी मानगो नगर निगम दीपक सहाय, विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी चाकुलिया और जुगसलाई नगर परिषद जगदीश यादव, नगर मिशन प्रबंधक निर्मल कुमार, मणिकांत सिन्हा, ग्रीनीश मींज, तमाल महाकूर सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.