जमशेदपुरः राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने एक दिवसीय दौरे पर 30 जनवरी को जमशेदपुर पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री के 31 जनवरी के कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. तैयारियों की समीक्षा को लेकर डीसी विजया जाधव और एसएसपी प्रभात कुमार ने समाहरणालय सभागार में सोमवार को बैठक की. जिसमें पुलिस के पदाधिकारियों के साथ मजिस्ट्रेट भी मौजूद थे.
ये भी पढे़ं-जमशेदपुर में दमकल कर्मचारियों ने टाला बड़ा हादसा, वरना चली जाती कई लोगों की जान
मुख्यमंत्री डीबीएमएस स्कूल के सभागार में करेंगे समीक्षा बैठकः सोमवार को हुई बैठक में डीसी विजया जाधव ने बताया कि मुख्यमंत्री जमशेदपुर आगमन पर पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिला के पदाधिकारियों के साथ डीबीएमएस स्कूल के सभागार में समीक्षा बैठक करेंगे. इसमें सभी विभागीय पदाधिकारियों और बीडीओ, सीओ को पूरी तैयारी के साथ उपस्थित रहना है. डीसी विजया जाधव ने कहा कि सभी पदाधिकारी एक घंटे पहले बैठक स्थल पर पहुंच कर अपना स्थान ले लेंगे. साथ ही सरायकेला-खरसावां के पदाधिकारियों को भी उचित स्थान पर बैठाने में सहयोग करेंगे. डीबीएमएस सभागार में किस गेट से किस जिले के पदाधिकारी की इंट्री होगी, वीआईपी वाहन पार्किंग और पदाधिकारियों के वाहन पार्किंग को लेकर स्थान की जानकारी दी गई. वहीं एसएसपी ने कहा कि सभी पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके वाहन पार्किंग स्थल में ही लगे, ताकि सड़क पर अनावश्यक जाम की स्थिति उत्पन्न नहीं हो.
68 दंडाधिकारियों और 65 पुलिस पदाधिकारियों को किया गया प्रतिनियुक्तः बैठक में मौजूद सभी प्रशासनिक पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट को 30 जनवरी की शाम पांच बजे से अपने ड्यूटी स्थल पर मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है. सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा-व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त सुनिश्चित करने के लिए 68 दंडाधिकारियों और 65 पुलिस पदाधिकारियों के साथ भारी संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति सात जोन में की गई है.
हवाई सेवा का शुभांरभ सहित कई कार्यक्रम में सीएम होंगे शामिलः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 31 जनवरी को शहर के कई सरकारी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इनमें सोनारी एयरपोर्ट से कोलकोत्ता के लिए हवाई सेवा की शुरुआत, जुगसलाई ओवरब्रिज का उद्घाटन, डीबीएमएस स्कूल में समीक्षा बैठक और गोपाल मैदान में जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम प्रस्तावित है.
बैठक में ये थे मौजूदः समीक्षा बैठक में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम, निदेशक डीआरडीए, एडीसी, डीएसओ, एसओआर, मानगो नगर निगम और जेएनएसी नगर निकाय पदाधिकारी, सभी विभागीय पदाधिकारी मौजूद थे.