ETV Bharat / state

18 जून से जन स्वास्थ्य सर्वे सप्ताह की होगी शुरुआत, उपायुक्त ने की बैठक - जमशेदपुर उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला

झारखंड सरकार ने पूरे राज्य में गहन जन स्वास्थ्य सर्वे सप्ताह अभियान चलाने का निर्देश दिया है, जिसके मद्देनजर 18 जून से शुरू होने वाले जन स्वास्थ्य सर्वे सप्ताह को सफल बनाने के लिए मंगलवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में बैठक हुई.

DC meeting on Public Health Survey Week starting in Jamshedpur from June 18
18 जून से जन स्वास्थ्य सर्वे सप्ताह का होगा शुभारंभ, उपायुक्त ने की बैठक
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 10:23 PM IST

जमशेदपुर: कोविड-19 से बचाव और रोकथाम के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग झारखंड सरकार ने पूरे राज्य में गहन जन स्वास्थ्य सर्वे सप्ताह अभियान चलाने का निर्देश दिया है, जिसको लेकर जिले में 18 जून को शुभारंभ होने वाले जन स्वास्थ्य सर्वे सप्ताह के सफल क्रियान्वयन के लिए मंगलवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई.

बैठक में सिविल सर्जन डॉ महेश्वर प्रसाद ने बताया कि अभियान की शुरुआत 18 जून को व्यापक प्रचार-प्रसार से किया जाएगा. वहीं 19 से 21 जून तक सहिया आंगनबाड़ी सेविका अपने गांव के प्रत्येक घर का भ्रमण कर सर्वे करेंगी. 22 से 24 जून तक एएनएम एवं सीएचओ द्वारा 40 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों की गहन जांच की जाएगी, जिसमें उनका उच्च रक्तचाप, डायबिटीज, स्वास्थ संबंधी अन्य बीमारी, टीबी के संदेहास्पद मामले, लिवर संबंधी समस्या, मुंह का कैंसर, कुष्ठ रोग, अत्यधिक मोटापा से संबंधित जांच एएनएम और सीएचओ द्वारा किया जाएगा. 25 जून को सहिया द्वारा किए गए सर्वे एवं एएनएम और सीएचओ द्वारा की गई जांच से संबंधित प्रतिवेदन संकलित कर सिविल सर्जन कार्यालय में उपलब्ध कराया जाएगा.

पढ़ें:बच्चों की पढ़ाई की भरपाई के लिए सरकार गंभीर, विभाग कर रहा मंथन

उपायुक्त ने जन स्वास्थ्य सर्वे सप्ताह से संबंधित विभिन्न माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया, जिससे लोगों को इस जन स्वास्थ्य सर्वे सप्ताह अभियान की जानकारी हो. उपायुक्त ने सीडीपीओ और एमओआइसी को कुछ गांवों का भ्रमण कर लोगों के साथ बैठक करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि बीएलओ द्वारा किए गए सर्वे के प्रतिवेदन जन स्वास्थ्य सर्वे अभियान से जुड़े लोगों को उपलब्ध कराएं, जिससे पूर्व में किए गए सर्वे कार्य का सत्यापन भी हो जाए. वहीं सर्वे करने में सहिया और आंगनबाड़ी सेविकाओं को सहायता भी मिले. उपायुक्त द्वारा 21,22 और 23 जून को आंगनबाड़ी केंद्रों में और 24 जून को उप स्वास्थ्य केंद्रों में स्क्रीनिंग अथवा जांच करने का निर्देश दिया है.

उपायुक्त ने सिविल सर्जन को सर्वे टीम के सदस्यों को मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि जो लोग घर-घर जाकर सर्वे का कार्य करेंगे वह सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए अपनी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखेंगे. उन्होंने जन स्वास्थ सर्वे सप्ताह अभियान का व्यापक प्रचार प्रसार करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया.

जमशेदपुर: कोविड-19 से बचाव और रोकथाम के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग झारखंड सरकार ने पूरे राज्य में गहन जन स्वास्थ्य सर्वे सप्ताह अभियान चलाने का निर्देश दिया है, जिसको लेकर जिले में 18 जून को शुभारंभ होने वाले जन स्वास्थ्य सर्वे सप्ताह के सफल क्रियान्वयन के लिए मंगलवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई.

बैठक में सिविल सर्जन डॉ महेश्वर प्रसाद ने बताया कि अभियान की शुरुआत 18 जून को व्यापक प्रचार-प्रसार से किया जाएगा. वहीं 19 से 21 जून तक सहिया आंगनबाड़ी सेविका अपने गांव के प्रत्येक घर का भ्रमण कर सर्वे करेंगी. 22 से 24 जून तक एएनएम एवं सीएचओ द्वारा 40 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों की गहन जांच की जाएगी, जिसमें उनका उच्च रक्तचाप, डायबिटीज, स्वास्थ संबंधी अन्य बीमारी, टीबी के संदेहास्पद मामले, लिवर संबंधी समस्या, मुंह का कैंसर, कुष्ठ रोग, अत्यधिक मोटापा से संबंधित जांच एएनएम और सीएचओ द्वारा किया जाएगा. 25 जून को सहिया द्वारा किए गए सर्वे एवं एएनएम और सीएचओ द्वारा की गई जांच से संबंधित प्रतिवेदन संकलित कर सिविल सर्जन कार्यालय में उपलब्ध कराया जाएगा.

पढ़ें:बच्चों की पढ़ाई की भरपाई के लिए सरकार गंभीर, विभाग कर रहा मंथन

उपायुक्त ने जन स्वास्थ्य सर्वे सप्ताह से संबंधित विभिन्न माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया, जिससे लोगों को इस जन स्वास्थ्य सर्वे सप्ताह अभियान की जानकारी हो. उपायुक्त ने सीडीपीओ और एमओआइसी को कुछ गांवों का भ्रमण कर लोगों के साथ बैठक करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि बीएलओ द्वारा किए गए सर्वे के प्रतिवेदन जन स्वास्थ्य सर्वे अभियान से जुड़े लोगों को उपलब्ध कराएं, जिससे पूर्व में किए गए सर्वे कार्य का सत्यापन भी हो जाए. वहीं सर्वे करने में सहिया और आंगनबाड़ी सेविकाओं को सहायता भी मिले. उपायुक्त द्वारा 21,22 और 23 जून को आंगनबाड़ी केंद्रों में और 24 जून को उप स्वास्थ्य केंद्रों में स्क्रीनिंग अथवा जांच करने का निर्देश दिया है.

उपायुक्त ने सिविल सर्जन को सर्वे टीम के सदस्यों को मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि जो लोग घर-घर जाकर सर्वे का कार्य करेंगे वह सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए अपनी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखेंगे. उन्होंने जन स्वास्थ सर्वे सप्ताह अभियान का व्यापक प्रचार प्रसार करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.