ETV Bharat / state

जमशेदुपर में फायरिंगः एक शख्स ने खुद के घर पर चलाई गोली, जानें क्या है मामला

Firing in Jamshedpur. जमशेदपुर में फायरिंग मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार कर लिये गये हैं. गोलीबारी की घटना को लेकर बताया जा रहा है कि एक शख्स ने खुद अपने घर पर फायरिंग कर दी थी. ये पूरा मामला बागबेड़ा थाना क्षेत्र का है.

Crime Three accused arrested in case of firing in Jamshedpur
जमशेदपुर में फायरिंग मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 28, 2023, 5:41 PM IST

जमशेदुपर में फायरिंग, जानकारी देते सिटी एसपी

जमशेदपुरः शहर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र में गोलीबारी की घटना को लेकर ने पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले में सिटी एसपी ने बताया कि आरोपी ने उधार देने वाले की रकम वापस नहीं करने के लिए खुद के घर पर गोली चलाई थी.

जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र मे 26-27 नवंबर की रात को अंजनी पांडेय नामक व्यक्ति के घर पर फायरिंग के मामले में कार्रवाई की गयी. इसमें पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किया गया एक आर्म्स, एक जिंदा गोली और खाली खोखा बरामद कर जब्त कर लिया है. इस घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करना शुरु किया तो चौंकाने वाली बात सामने आई है, जांच में पाया गया कि अंजनी पांडेय खुद ही अपने घर पर गोली चलाई थी.

जमशेदपुर में फायरिंग के मामले का खुलासा करते हुए जमशेदपुर सिटी एसपी मुकेश लूनायत ने बताया कि अंजनी पांडेय पहले राहुल कुमार तिवारी से 50 हजार रुपए उधार लिये थे. जब राहुल ने अपने पैसे वापस मांगे तो अंजनी पांडेय और उनके साथियों के द्वारा राहुल के साथ मारपीट की गई. जिसके बाद मामले को दूसरी दिशा देने के मकसद से अंजनी पांडेय ने अपने घर पर रखे अवैध हथियार से खुद ही अपने घर पर फायरिंग कर दी. इस गोलीबारी का आरोप राहुल कुमार तिवारी पर लगा दिया.

इस घटनाक्रम की जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज से सच सामने आया. जिसके बाद अंजनी पांडेय, अभिषेक पांडेय और राहुल कुमार सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि अंजनी पांडेय का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है. बता दें कि 26-27 नवंबर की रात बागबेड़ा थाना क्षेत्र निवासी अंजनी पाण्डेय नामक व्यक्ति के घर पर पर गोली चालन की घटना घटी थी।जिसमे अंजनी पाण्डेय ने राहुल कुमार तिवारी पर फायरिंग करने का आरोप लगाया था.

जमशेदुपर में फायरिंग, जानकारी देते सिटी एसपी

जमशेदपुरः शहर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र में गोलीबारी की घटना को लेकर ने पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले में सिटी एसपी ने बताया कि आरोपी ने उधार देने वाले की रकम वापस नहीं करने के लिए खुद के घर पर गोली चलाई थी.

जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र मे 26-27 नवंबर की रात को अंजनी पांडेय नामक व्यक्ति के घर पर फायरिंग के मामले में कार्रवाई की गयी. इसमें पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किया गया एक आर्म्स, एक जिंदा गोली और खाली खोखा बरामद कर जब्त कर लिया है. इस घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करना शुरु किया तो चौंकाने वाली बात सामने आई है, जांच में पाया गया कि अंजनी पांडेय खुद ही अपने घर पर गोली चलाई थी.

जमशेदपुर में फायरिंग के मामले का खुलासा करते हुए जमशेदपुर सिटी एसपी मुकेश लूनायत ने बताया कि अंजनी पांडेय पहले राहुल कुमार तिवारी से 50 हजार रुपए उधार लिये थे. जब राहुल ने अपने पैसे वापस मांगे तो अंजनी पांडेय और उनके साथियों के द्वारा राहुल के साथ मारपीट की गई. जिसके बाद मामले को दूसरी दिशा देने के मकसद से अंजनी पांडेय ने अपने घर पर रखे अवैध हथियार से खुद ही अपने घर पर फायरिंग कर दी. इस गोलीबारी का आरोप राहुल कुमार तिवारी पर लगा दिया.

इस घटनाक्रम की जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज से सच सामने आया. जिसके बाद अंजनी पांडेय, अभिषेक पांडेय और राहुल कुमार सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि अंजनी पांडेय का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है. बता दें कि 26-27 नवंबर की रात बागबेड़ा थाना क्षेत्र निवासी अंजनी पाण्डेय नामक व्यक्ति के घर पर पर गोली चालन की घटना घटी थी।जिसमे अंजनी पाण्डेय ने राहुल कुमार तिवारी पर फायरिंग करने का आरोप लगाया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.