जमशेदपुर: शहर के परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत हरहर्गुट्टू इलाके में रहने वाले अजीत शर्मा के घर में अज्ञात अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. अपराधियों ने घर की बहू को बंधक बनाकर उसके जेवरात लूट लिए और फिर फरार हो गए. घनी आबादी वाले इस इलाके में इस तरह की घटना घटने से लोगों में आक्रोश है.
यह भी पढ़ें: Loot in Dhanbad: धनबाद में अपराधियों का तांडव, पिस्टल के दम पर बंधक बना लूट लिए लाखों के सामान
घटना शुक्रवार देर रात की है. तीन की संख्या में नकाबपोश अपराधियों ने इस चोरी की घटना को अंजाम दिया है. सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और पीड़ित परिवार से मामले की जानकारी ली. पुलिस ने आस पास के लोगों से भी पूछताछ की है. कहा जा रहा है कि चोर छत के रास्ते घर में दाखिल हुए थे.
अपराधियों ने बहू को बनाया बंधक: बताया जा रहा है कि अजीत शर्मा और उनके पिता घर से बाहर गए हुए हैं. घर पर अजीत शर्मा की मां, उनकी पत्नी और उनके बच्चे सोए हुए थे. तभी रात मे अजीत शर्मा की पत्नी प्रिया शर्मा शौच के लिए उठी. जहां पहले से ही घात लगाए तीनों अपराधियों ने उनका मुंह दबा कर दूसरे कमरे में ले गए और कमरे में रखी साड़ी से उनके हाथ, पैर और मुंह को बांध दिया, फिर अलमारी में रखे लाखों के जेवरात पर हाथ साफ कर फरार हो गए. अजीत शर्मा की पत्नी ने किसी तरह से अपनी सास को घटना के संबंध में जानकारी दी. जिसके बाद अजीत शर्मा की मां ने शोर मचा कर बस्तीवासियों को जगाया और घटना की जानकारी दी.
सास ने दी जानकारी: घटना के संबंध में जानकारी देते हुए अजीत शर्मा की मां सुनैना शर्मा ने बताया कि छत के रास्ते तीन की संख्या में अपराधी घर में घुसकर बहू के हाथ पैर बांधकर लूट की घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि चोरों के जाने के बाद रेंग कर रोते हुए बहू उनके पास आई और हमें जगाया. जागने के बाद उन्होंने उसके मुंह, हाथ और पैर पर बंधे कपड़े को खोला.