जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम में एक बार फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या चौंकाने वाली है. गुरुवार को जिले में एक दिन में सबसे अधिक 45 कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिसमें रैफ के 19 जवान शामिल हैं.
पूर्वी सिंहभूम में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. गुरुवार को एक साथ 45 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. इन संक्रमितों में 2 हजारीबाग, 1 बक्सर, 1 दिल्ली, 1 जम्मू कश्मीर, 2 आरा, 1 कोलकाता और 1 का गोरखपुर का ट्रेवल हिस्ट्री है. 3 संक्रमित सुंदरनगर, 2 टेल्को, 1 कदमा, 1 बारीडीह, 2 बागबेड़ा नया बस्ती, 2 कदमा के रहने वाले हैं. इन लोगों में रैफ के 19 जवान शामिल हैं. कोरोना संक्रमण का पहचान होने पर संक्रमितों को कोविड वार्ड में भर्ती कराया जा रहा है.
नौ मरीज हुए स्वस्थ
कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण के बीच गुरुवार को 9 कोरोना संक्रमित ठीक हो कर घर लौटे हैं. टीएमएच के कोविड वार्ड में भर्ती दो, टीएमएच के एक और एमजीएम के कोविड वार्ड में भर्ती एक संक्रमित व्यक्ति के संक्रमण मुक्त होने पर गुरुवार को अस्पताल से छुट्टी दी गई. इसमें एक नर्स हॉस्टल, एक टेल्को, एक एग्रिको, एक गोलमुरी के रहने वाले हैं. पूर्वी सिंहभूम जिले में अब तक कुल 445 मरीज कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें- अनलॉक में पुलिस को दोहरी चुनौती, अपराध पर अंकुश के साथ कोरोना से भी करना पड़ रहा सामना
कंटेंमेंट जोन बनाया गया
बिष्टुपुर स्थित कार्मेल स्कूल के पास एक अपार्टमेंट को कंटेमेंट जोन बनाया गया है. अपार्टमेंट और उसके आस-पास के इलाके को पूरी तरह सेनेटाइज किया जा रहा है.