जमशेदपुर: कोरोना को लेकर टाटा मेन अस्पताल (टीएमएच) से नई पॉजिटिव रिपोर्ट आयी है. टीएमएच के आंकड़ों के अनुसार, शहर में कोरोना अंडर कंट्रोल की ओर है. इस बात की जानकारी टाटा स्टील कॉरपोरेट कम्युनिकेशन की ओर से शुक्रवार को आयोजित टेली प्रेस कॉफ्रेंस में मेडिकल सर्विसेस के सलाहकार डॉ राजन चौधरी ने दी.
राजन चौधरी ने कहा कि कोरोना काल के इन छह महीनों में पहली बार राहत देखने को मिली है. उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वर्तमान में टीएमएच में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 87.32 प्रतिशत पहुंच गया है, साथ ही टेस्टिंग के अनुसार, पॉजिटिविटी रेट में भी भारी गिरावट आयी है. पिछले दो महीने से पॉजिटिविटी रेट 30 से 25 प्रतिशत तक रुका हुआ था. वह पिछली एक महीने में धीरे-धीरे गिरते हुए अब 5 प्रतिशत से भी कम रह गया है. टीएमएच में होने वाले आरटीपीसीआर टेस्ट में 4.88 और एंटिजेन टेस्ट में महज 2 प्रतिशत लोग ही पॉजिटिव मिल रहे हैं.
ये भी पढ़ें-दुमका उपचुनावः सीएम हेमंत प्रचार के लिए पहुंचे दुमका, कहा- डूबेगी एनडीए की नैया
कोरोना की जंग में जल्द मिलेगी विजय
जमशेदपुर में कोरोना से होने वाले मौत के आंकड़ों में अच्छी गिरावट देखी जा रही है. टीएमएच में जहां पिछले कई दिनों से एक सप्ताह में 7 से 8 लोगों की मौत हो रही थी. वह अब एक-दो पर पहुंच गयी है. इस हफ्ते महज एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की ही मौत हुई है. उसे भी मल्टी ऑर्गन प्रॉब्लम था. टीएमएच में जहां एक सप्ताह में सात से आठ सौ लोग एडमिट हो रहे थे, अब वह संख्या सौ से भी नीचे पहुंच गयी है. कोरोना को लेकर पूरी रिपोर्ट सकारात्मक स्थिति की ओर इशारा कर रही है. डॉ राजन ने कहा कि लोग आने वाले दिनों में इसी तरह अपना संयम दिखाया और नियमों का पालन करते रहे, तो कोरोना की जंग में विजय प्राप्त होगी.