जमशेदपुरः जिले में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं. सरकार व प्रशासन द्वारा सभी जिलों में सख्त कदम उठाए गए हैं पूर्वी सिंहभूम जिले में भी प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु विशेष कदम उठाए गए हैं.
शहर में अग्निशमन वाहन से रिहायशी इलाकों में फॉगिंग कराने तथा सब्जी बाजारों को सैनिटाइज करने का निर्णय लिया गया है. इसी के तहत साकची सब्जी बाजार को सैनिटाइज किया गया. इसके अतिरिक्त मानगो, जुगसलाई, कदमा आदि क्षेत्रों में भी अग्निशमन वाहन के माध्यम से फॉगिंग कराया गया.
यह भी पढ़ेंः कोरोना से बचाव: केंद्र सरकार से झारखंड को मिले 284 करोड़ रुपए
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु जिला प्रशासन द्वारा व्यापक पैमाने पर तीनों निकाय क्षेत्रों में फॉगिंग कराने का निर्णय लिया गया है. इस क्रम में तीनों निकाय अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फॉगिंग कराया गया.