जमशेदपुरः झारखंड में कोरोना के खात्मे के लिए युद्धस्तर पर प्रयास जारी हैं. इस कार्य में सरकार की मशीनरी पूरी दृढ़ता के साथ लगी है. समाज के सभी वर्गौं की सहयोग इसमें मिल रहा है. खासकर गरीबों की मदद के लिए मदद के हाथ आगे बढ़ रहे हैं.इसी क्रम में सरकार के पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री तथा स्थानीय विधायक सरयू राय भी आगे आए. उनके द्वारा दिहाड़ी मजदूरों सदृश अन्य को उनके घर तक भोजन सामग्री पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है.
लगातार छठवां दिन भी सरयू राय के बिष्टुपुर स्थित आवास से 3,250 लोगों का भोजन पूर्वी तथा पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचाया गया. इसके अलावा टाटा स्टील के सहयोग से भी 750 लोगों के लिए खिचड़ी उपलब्ध करायी गई थी जिसे जरूरतमंदों के बीच वितरण किया गया.
स्वच्छ एवं शुद्ध भोजन लोगों तक पहुंचे इसकी देखरेख कर रहे समाजसेवी आशुतोष राय तथा अशोक गोयल द्वारा की जा रही है. आशुतोष राय ने बताया कि घर-घर भोजन पहुंचाने की विधायक सरयू राय की पहल से कई जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे उनमें काफी राहत मिली है.
अशोक गोयल ने बताया कि सरयू राय के इस कार्य की सभी सराहना कर रहे हैं तथा कई समाजसेवी इस कार्य में स्वेच्छा से सहयोग को आगे आ रहे हैं. इसके साथ ही भोजन का पैकेट तैयार करने तथा वितरण करने में भी कई लोगों का सहयोग प्राप्त हो रहा है. उन्होंने बताया कि भोजन की संपूर्ण व्यवस्था ‘वन बंधु परिषद’ के अध्यक्ष दिलीप गोयल तथा सचिव सुनील बागडोरिया द्वारा की गई थी.
पहले संपूर्ण भोजन की भी व्यवस्था इन्हीं के द्वारा की गई. इसके साथ ही अलग से 200 पैकेट खिचड़ी की व्यवस्था उद्यमी में समाजसेवी नवीन अग्रवाल द्वारा की गयी थी.
इन क्षेत्रों में दी गई राहत सामग्री
पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत संथाल बस्ती बारीडीह, लाल भट्टा, हो बस्ती, बिरसानगर, बागुनहातु, बागुननगर, जाहिरा टोला, फौजा बगान, बाबुडीह, सीतारामडेरा, टुईलाडुंगरी, भोजपुर कॉलोनी बारीडीह, 10 नं. बस्ती, विद्यापति लोहरा बस्ती, काशीडीह, साकची शीतला मंदिर, टेल्को छाटन बस्ती, बिरसानगर, जोन नं. 3, जोन नं. 5, साई मंदिर के नजदीक, जोन नं. 11, उरांव बस्ती बर्मामाइंस, मंडल बस्ती, लक्ष्मीनगर, छायानगर, किशोरी नगर, हय्म पाईप तथा पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत दाईगुट्टू, कुंवर बस्ती, कुमरूम बस्ती, उलीडीह बसती, मछुआ पाड़ा, हिल व्यू कॉलोनी, दीपा साई, रिपीट कॉलोनी, समता नगर, गोकुल नगर आदि क्षेत्रों में भोजन दिया गया.
भोजन वितरण करने की व्यवस्था में सुधीर सिंह, अजय सिन्हा, मुकुल मिश्रा, अमित शर्मा, संतोष भगत, प्रवीण सिंह, आकाश साह आदि की प्रमुख भूमिका रही.