जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिले के खासमहल स्थित सदर अस्पताल मे एक कॉल सेंटर बनाया गया है. जहां पांच बेसिक फोन लगाए गए है. अस्पताल के मेडिकल अफसर ने बताया है कि शहर और आसपास के लोग कॉल सेंटर में फोन कर कोरोना से संबंधित जानकारी ले सकते है, यह सेवा 24 घंटे चालू रहेगी.
ये भी पढ़ें- रांचीः RIMS में कोरोना के संदिग्ध मरीज की मौत, परिजनों ने लापरवाही का लगाया आरोप
24 घंटे सेवा देने वाला इस कॉल सेंटर के जरिए फोन पर संक्रमण से बचने के लिए सही जानकारी दी जाएगी. सदर अस्पताल के मेडिकल अफसर डॉ पीसी भगत ने बताया है कि शहर और आसपास की जनता इस कॉल सेंटर में कोरोना से संबंधित सही जानकारी ले सकेंगे और कोई लक्षण पाए जाने पर उन्हें जांच के लिए सही जानकारी भी दी जाएगी. यह सेवा 20 अप्रैल तक 24 घंटे बहाल रहेगी, उन्होंने बताया है स्थिति को देखते हुए यह सेवा आगे बढ़ाया जाएगा.