जमशेदपुर: शहर सुंदरनगर स्थित रैफ 106 बटालियन की ओर से बयांगबिल गांव में कोरोना से बचाव के लिए ग्रामीणों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया. इस अभियान में बटालियन की मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने ग्रामीणों को कोविड-19 के गाइडलाइंस का पालन की पूरी जानकारी दी. जागरूकता अभियान में भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे, जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल दिखे.
ये भी पढ़ें- दीपक प्रकाश पर देशद्रोह का मुकदमा हास्यास्पद, सत्ता में बैठे लोग कर रहे लोकतंत्र का दुरुपयोग: बाबूलाल मरांडी
बेवजह ना निकलें बाहर
रैफ 106 बटालियन की मुख्य चिकित्सा अधिकारी अमूल्या कुजूर ने ग्रामीणों को सोशल डिस्टेंस बनाकर रहने, मास्क पहनने के साथ सेनेटाइजर नहीं होने पर समय-समय पर साबुन से हाथ धोने की जानकारी दी है और बताया कि बिना काम के बेवजह बाहर ना निकलें. इस दौरान ग्रामीणों को स्वास्थ्य से संबंधित कई जानकारियां भी दी गई हैं.