ETV Bharat / state

जमशेदपुर में पोल्ट्री व्यवसाय पर कोरोना का कहर, बड़ी संख्या में लोगों ने की चिकन से तौबा - जमशेदपुर में पोल्ट्री व्यवसाय

जमशेदपुर में कोरोना से पोल्ट्री फार्म व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित हुआ है. कई पोल्ट्री फार्म और उससे जुड़े व्यवसायी आर्थिक तंगी की मार झेल रहे हैं. बिक्री कम होने से व्यवसाय प्रभावित हो रहा है.

Corona hitting on the cock business
मुर्गा व्यापार पर कोरोना की मार
author img

By

Published : May 15, 2021, 7:40 PM IST

Updated : May 16, 2021, 1:34 PM IST

जमशेदपुर: कोरोना महामारी से लोग ही प्रभावित नहीं हुए हैं, इसके कारण लगे लॉकडाउन और प्रतिबंधों का व्यवसायियों पर भी गहरा असर पड़ा है. जमशेदपुर के पोल्ट्री व्यवसाय का भी हाल भी इससे जुदा नहीं है. संक्रमण से पहले जहां ये उद्योग काफी खबू फल फूल रहे थे और हजारों लोग इस व्यवसाय से अपनी आजीविका चला रहे थे, लेकिन इन दिनों इस व्यवसाय का बुरा हाल है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-रियल हीरोः जरूरतमंदों तक खाना पहुंचा रहीं रूना शुक्ला, बढ़ रहे हैं मदद के हाथ

मुर्गा खाने से कोरोना होने की अफवाह ने तोड़ दी कमर

पोल्ट्री फार्म संचालकों की मानें तो कोरोना के कारण जिले में चिकन की बिक्री में अभूतपूर्व कमी आई है. शहर में एक दिन में जहां 20 टन से ज्यादा मुर्गे की ब्रिकी होती थी, वहीं अब घटकर 10 टन के करीब रह गया है. इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि तकरीबन आधी संख्या में लोगों ने चिकन से मुंह मोड़ लिया है. एस पोल्ट्री फार्म संचालक के मुताबिक लॉकडॉउन से असर तो पड़ा ही था, रही सही कसर मुर्गा खाने से कोरोना होने की अफवाह ने पूरी कर दी.

पोल्ट्री फार्म भी घटे

कोरोना के कारण जिले में पोल्ट्री फार्म की संख्या में भी कमी आई है. पहले जहां एक हजार से ज्यादा पोल्ट्री फार्म थे वहीं अब ये संख्या लगभग 800 के आसपास पहुंच गई है. छोटे हो या बड़े या खुदरा सभी व्यवसायियों के यहां मुर्गे की बिक्री में कमी आई है. कोरोना से पहले जिस छोटे पोल्ट्री फार्म की बिक्री 3 क्विंटल रोजाना थी, वही घटकर अब 75 किलो तक पहुंच गई है. रिटेलरों की बिक्री भी 1 क्विवंटल से घटकर 50 किलो तक पहुंच गई है. चिकन के खुदरा व्यवसायी भी अब दिन में मात्र 35 किलो चिकन ही बेच पा रहे हैं.

मुर्गा नहीं अंडा खा रहे हैं लोग

लोग अब सस्ता होने की वजह से अंडा खाने पर ज्यादा जोर दे रहे हैं. यही वजह है कि चिकन व्यवसाय से जुडे़ लोग आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं. पोल्ट्री फार्म संचालकों के मुताबिक लॉकडाउन में काम धंधा बंद होने के कारण लोगों के पास पैसे की कमी हुई है, ऐसे में कारोबार बंद होने के कगार पर है.

जमशेदपुर: कोरोना महामारी से लोग ही प्रभावित नहीं हुए हैं, इसके कारण लगे लॉकडाउन और प्रतिबंधों का व्यवसायियों पर भी गहरा असर पड़ा है. जमशेदपुर के पोल्ट्री व्यवसाय का भी हाल भी इससे जुदा नहीं है. संक्रमण से पहले जहां ये उद्योग काफी खबू फल फूल रहे थे और हजारों लोग इस व्यवसाय से अपनी आजीविका चला रहे थे, लेकिन इन दिनों इस व्यवसाय का बुरा हाल है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-रियल हीरोः जरूरतमंदों तक खाना पहुंचा रहीं रूना शुक्ला, बढ़ रहे हैं मदद के हाथ

मुर्गा खाने से कोरोना होने की अफवाह ने तोड़ दी कमर

पोल्ट्री फार्म संचालकों की मानें तो कोरोना के कारण जिले में चिकन की बिक्री में अभूतपूर्व कमी आई है. शहर में एक दिन में जहां 20 टन से ज्यादा मुर्गे की ब्रिकी होती थी, वहीं अब घटकर 10 टन के करीब रह गया है. इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि तकरीबन आधी संख्या में लोगों ने चिकन से मुंह मोड़ लिया है. एस पोल्ट्री फार्म संचालक के मुताबिक लॉकडॉउन से असर तो पड़ा ही था, रही सही कसर मुर्गा खाने से कोरोना होने की अफवाह ने पूरी कर दी.

पोल्ट्री फार्म भी घटे

कोरोना के कारण जिले में पोल्ट्री फार्म की संख्या में भी कमी आई है. पहले जहां एक हजार से ज्यादा पोल्ट्री फार्म थे वहीं अब ये संख्या लगभग 800 के आसपास पहुंच गई है. छोटे हो या बड़े या खुदरा सभी व्यवसायियों के यहां मुर्गे की बिक्री में कमी आई है. कोरोना से पहले जिस छोटे पोल्ट्री फार्म की बिक्री 3 क्विंटल रोजाना थी, वही घटकर अब 75 किलो तक पहुंच गई है. रिटेलरों की बिक्री भी 1 क्विवंटल से घटकर 50 किलो तक पहुंच गई है. चिकन के खुदरा व्यवसायी भी अब दिन में मात्र 35 किलो चिकन ही बेच पा रहे हैं.

मुर्गा नहीं अंडा खा रहे हैं लोग

लोग अब सस्ता होने की वजह से अंडा खाने पर ज्यादा जोर दे रहे हैं. यही वजह है कि चिकन व्यवसाय से जुडे़ लोग आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं. पोल्ट्री फार्म संचालकों के मुताबिक लॉकडाउन में काम धंधा बंद होने के कारण लोगों के पास पैसे की कमी हुई है, ऐसे में कारोबार बंद होने के कगार पर है.

Last Updated : May 16, 2021, 1:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.