जमशेदपुरः शहर के दौरे पर आए कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉक्टर अजय कुमार ने एक राष्ट्रीय चैनल के पत्रकार को भाजपा का करीबी बताते हुए उस पर देश द्रोह का आरोप लगाया है. अजय कुमार ने छह गंभीर आरोप की जानकारी देते हुए बताया है कि उस पत्रकार के खिलाफ जमशेदपुर साकची थाना में मामला दर्ज किया जाएगा और न्यायालय में जाएंगे.
इसे भी पढ़ें- कोल्हान के डीआईजी राजीव रंजन ने की सिटी एसपी के साथ बैठक, दिए कई दिशा निर्देश
अर्णब लगाए गंभीर आरोप
डॉ अजय ने बताया है कि देश की कई अहम जानकारी देश के खुफिया विभाग के कुछ अधिकारियों प्रधानमंत्री-गृहमंत्री तक ही सीमित रहती है. लेकिन वैसी जानकारी इस पत्रकार को पहले मिल जाती थी. इसी के तहत पुलवामा और बालाघाट जैसी घटनाओं की जानकारी भी उनके व्हाट्सएप में प्राप्त हो गई थी. जिस पर उनके द्वारा खुशी का इजहार करते हुए कहा था कि इससे चुनाव में मोदी की जीत एक बार फिर पक्की हो गई है. डॉ अजय कुमार ने यह भी आरोप लगाया कि जब अरुण जेटली हॉस्पिटल में थे, गंभीर रूप से बीमार थे, तब भी अर्नब गोस्वामी ने अपने व्हाटसप पर कहा जेटली जी के लिए दुखद बयान दिया था. वहीं टीआरपी पर कहा कि जहां बोली लगती है फ्रीटू एयर की वहां अर्नब गोस्वामी ने बिना बोली लगाए ही अपना काम कर लिया और जब इसका खुलासा हुआ तो इसने पार्थो को कहा कि ट्राई के चेयर मेन को हटाना होगा और हमने सूचना मंत्री से बात कर ली है. डॉक्टर अजय कुमार ने कहा कि जल्द ही कांग्रेस पार्टी जमशेदपुर में साकची थाना में अर्णब के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करेगी और न्यायालय की शरण मे जाएंगे.