जमशेदपुर: झारखंड में राज्य सरकार के ओर से छठ पर्व को लेकर जारी किए गए गाइडलाइन का सत्ता और विपक्ष दोनों विरोध कर रहे हैं. जमशेदपुर के पूर्व सांसद सह कांग्रेस नेता डॉ अजय ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने गाइडलाइन पर पुनर्विचार करने की अपील है.
इसे भी पढे़ं:- व्रतियों को घरों में ही करना होगा छठ पर्व, बीजेपी ने सरकार के फैसले को बताया तुगलकी फरमान
कांग्रेस नेता डॉ अजय कुमार ने मीडिया के माध्यम से झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग कि है की छठ महापर्व बिहार-झारखंड के आवाम की आस्था का पर्व है, नदियों, जलाशयों में खड़े होकर भगवान सूर्य को अर्ध्य देने के बाद ही इस पर्व की पूर्णता होती है. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अनुरोध करते हुए कहा है कि अविलंब मामले में हस्तक्षेप कर आदेश पर पुनर्विचार करें, जिससे छठ व्रती समाजिक दूरी का पालन करते हुए घाट पर पूजा अर्चना कर सकें.