जमशेदपुर: पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप बालमुचू के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी ने मोर्चा खोल दिया है. प्रदीप बालमुचू ने प्रदेश नेतृत्व के खिलाफ बयानबाजी की थी. जिसके बाद जिला कांग्रेस कमेटी ने पार्टी नेतृत्व से उन्हें छह साल निष्काषित करने की मांग की है. पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रदीप बालमुचू पर कार्रवाई करने लिए रिपोर्ट तैयार कर प्रदेश और राष्ट्रीय नेतृत्व को भेज दिया है.
कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष विजय खां ने बताया कि अनुशासनहीनता के लिए प्रदीप बलमुचू के खिलाफ रिपोर्ट प्रदेश और राष्ट्रीय नेतृत्व को भेज दिया गया है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट से डॉ अजय कुमार ही चुनाव लड़ेंगे. विजय खां ने कहा कि जमशेदपुर पूर्वी से मुख्यमंत्री के खिलाफ बन्ना गुप्ता को मैदान में उतारा जाएगा.
इसे भी पढ़ें:- भूख से मौत मामले में मंत्री सरयू राय ने झाड़ा पल्ला,अपने विभाग को बताया निर्दोष
बता दें कि जमशेदपुर कांग्रेस का अंतर्कलह खत्म होने का नाम नही ले रहा है आए दिन पार्टी के अलग-अलग नेता संगठन और एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. जिला अध्यक्ष विजय खां ने प्रदीप बलमुचू पर भाजपा के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया.