जमशेदपुर: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के वायरल वीडियो के मामले में विधायक सरयू राय द्वारा दिए गए बयान के खिलाफ पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने सरयू राय पर कई सवाल खड़े किए हैं. जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दूबे ने सरयू राय से पूछा कि वर्षों से उनके साथ पूजा में बाईं तरफ बैठने वाली महिला से उनका क्या नाता है, स्पष्ट करें. विधानसभा में रजिस्टर्ड वाहन का इस्तेमाल महिला का बेटा करता है, क्यों?
यह भी पढ़ें: बन्ना गुप्ता वायरल वीडियो मामला: जानिए कब हो सकती है स्वास्थ्य मंत्री पर कार्रवाई
बता दें कि झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के वायरल वीडियो का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. एक तरफ जहां कांग्रेस इसे निराधार बताते हुए मंत्री की छवि को खराब करने की कोशिश बता रही है. वहीं दूसरी तरफ विधायक सरयू राय ने इस मामले में कई सवाल खड़े कर दिए हैं. सरयू राय के दिये गए बयान पर कांग्रेस आर पार के मूड में दिख रही है.
'जांच के बाद होगा दूध का दूध और पानी का पानी': जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित कांग्रेस कार्यालय तिलक पुस्तकालय में पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि मंत्री बन्ना गुप्ता के वायरल वीडियो के मामले में प्रशासन जांच कर रही है. दूध का दूध, पानी का पानी सामने आ जाएगा. उसके बाद दोषियों को सजा मिलेगी. लेकिन, राजनीति में चाणक्य कहे जाने वाले सरयू राय मंत्री बन्ना गुप्ता पर लगातार निराधार आरोप लगाते आ रहे हैं. इस मामले में रांची में एक महिला ने स्पष्ट कह दिया कि मंत्री से उनका भाई बहन जैसा संबंध है. जिसके बाद सरयू राय ने कहा कि वीडियो में वह लड़की नहीं है, बल्कि दूसरी लड़की है, जो जमशेदपुर के एक फर्नीचर दुकान में काम करती है. इसके बाद उस लड़की ने भी खुद सामने आकर बयान दिया कि वह अपने पति से चैट कर रही थी.
सरयू राय से पूछे ये सवाल: जिला अध्यक्ष ने कहा कि विधायक सरयू राय एक सम्मानित व्यक्ति हैं. पूरा झारखंड उन्हें ईमानदार समझता है. लेकिन विधायक सरयू राय द्वारा इस तरह का आरोप लगाना, उनकी ओछी मानसिकता दिखाता है. जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने पलटवार करते हुए मीडिया के जरिए सरयू राय से कई सवाल किए हैं. उन्होंने कहा कि सरयू राय अपने आवास में लगातार कई वर्षों से रामाचर्य पूजा करवाते आ रहे हैं. जबकि हिंदू धर्म में पूजा के दौरान पति के बाईं तरफ पत्नी बैठती है. ऐसे में सरयू राय के बाईं ओर बैठने वाली महिला से उनका क्या संबंध है, उसे स्पष्ट करना चाहिए. इतना ही नहीं, जिलाध्यक्ष ने यह भी कहा कि सरयू राय द्वारा संचालित युगांतर भारती की वह चेयर पर्सन हैं. दोनों के अकाउंट नंबर जारी करते हुए आनंद विहारी दुबे ने बताया कि सरयू राय और उस महिला के अकाउंट में लाखों का लेन देन होता है, आखिर क्यों? इसके अलावा सरयू राय के विधानसभा में रजिस्टर्ड वाहन का इस्तेमाल महिला का बेटा करता है, इस पूरे मामले का वह स्पष्ट जवाब दें.