जमशेदपुर: को-ऑपरेटिव कॉलेज जमशेदपुर के मैदान में शनिवार को कोल्हान इंटर क्रिकेट टूर्नामेंट मैच में जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज और गत विजेता करीम सिटी कॉलेज के बीच क्रिकेट का फाइनल मैच खेला गया. जिसमें टॉस जीतकर जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज ने क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया. करीम सिटी की शुरुआत काफी बेहतर रही. करीम सिटी कॉलेज ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट खोकर 149 रनों का मजबूत लक्ष्य मेजबान टीम के सामने रखा. जिसमें करीम सिटी के भानू आंनद 65 और शुभम सिंह ने 40 रनों की पारी खेली. वहीं जमशेदपुर को ऑपरेटिव कॉलेज के रोशन कुमार तीन विकेट और मनीषी ने एक विकेट झटका.
पांच गेंद शेष रहते ही को-ऑपरेटिव कॉलेज ने दर्ज की जीतः वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी जमशेदपुर को ऑपरेटिव कॉलेज की शुरुआत काफी खराब रही. टीम ने महज 42 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे, लेकिन उसके बाद हिमांशु सिंह के 60 रन, सरोज के 39 रन, मनीषी के 30 रन के योगदान की बदौलत टीम ने तीन विकेट खोकर 19.1 गेंद में लक्ष्य पूरा कर जीत हासिल की.
खेल के माध्यम से भी विदेशों में डंका बज सकता है: कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि कोल्हान विश्वविद्यालय के खेल इंचार्ज डॉ मनमथ नारायण सिंह ने कहा कि खेल वर्तमान समय में लोगों के शरीर को स्वस्थ्य रखने के साथ-साथ रोजगार उपलब्ध कराने का मार्ग भी बन गया है. क्रिकेट के माध्यम से महेंद्र सिंह धोनी, सौरभ तिवारी जैसे क्रिकेटर झारखंड का डंका पूरे देश ही नहीं, विश्व में भी बजाया है. केवल अपने कार्य को युवा परिश्रम और ईमानदारी से करें तो सफलता तय है.
कड़ी मेहनत से सफलता निश्चित: महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अमर सिंह ने कहा कि खेल भावनात्मक सहनशक्ति निर्माण करता है. युवा यदि ईमानदारी और कड़ी मेहनत से कार्य करे तो उसको लक्ष्य की प्राप्ति निश्चित रूप से होती है. प्राचार्य ने आगे कहा कि इंटर कॉलेज टूर्नामेंट कोल्हन यूनिवर्सिटी में विलक्षण प्रतिभा के धनी खिलाड़ी हैं और भविष्य इन खिलाड़ियों में दिखता है.
कार्यक्रम में ये थे मौजूदः समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कोल्हान के खेल इंचार्ज डॉ मनमथ नारायण सिंह, कोल्हान विवि के वित्त पदाधिकारी डॉ विनय कुमार सिंह, पूर्व आयुक्त विजय कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे. कार्यक्रम में डॉ संजय यादव, डॉ एसएन ठाकुर, डॉ राजीव कुमार, डॉ मंगला श्रीवास्तव, डॉ संजय नाथ, डॉ भूषण कुमार सिंह, डॉ आरएसपी सिंह, डॉ अमर कुमार, प्रोफेसर सह सीनेटर ब्रजेश कुमार, डॉ अशोक कुमार रवानी, खेल इंचार्ज डॉ रणविजय सिंह, डॉ अनिल कुमार झा, डॉ दुर्गा तामसोय, डॉ स्वाती सोरेन, डॉ किरण दुबे, डॉ राजेश कुमार, डॉ प्याली विश्वास, चंदन कुमार, प्रभात कुमार पांडे, संजय यादव, शंकर रजक, अरशद जमाल समेत कई शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें-
जमशेदपुर में कोल्हान इंटर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन, को-ऑपरेटिव कॉलेज ने हासिल की शानदार जीत