जमशेदपुरः झारखंड के मुख्यमंत्री सह जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रघुवर दास अपनी पत्नी, पुत्र और पुत्रवधू के साथ भालुबासा स्थित हरिजन उच्च विद्यालय में बूथ नंबर 21 में मतदान किया है.
विधानसभा चुनाव में जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा में 5 बार विधायक रहे रघुवर दास छठीं बार चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं.
वोट करने के बाद उन्होंने कहा कि जिस स्कूल में उन्होंने मैट्रिक की पढ़ाई की, वहीं, वोट दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनके लिए गर्व की बात है और वे प्रत्याशी के साथ-साथ एक वोटर भी हैं.