जमशेदपुर: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जमशेदपुर के जुगसलाई रेलवे फाटक के पास बने फ्लाई ओवर ब्रिज का उद्घाटन किया. मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि डेढ़ दो साल में राज्य में और भी फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण होगा. इस ओवर ब्रिज के बनने से जनता को जाम से राहत मिलेगी. इस दौरान सीएम ने 1932 के खतियान को लागू करने को लेकर कई बातें कहीं.
सीएम ने कहा कि राज्यपाल ने 1932 खतियान आधारित स्थानीयता बिल को लौटाया है, इसकी जानकारी उन्हें मिली है. इस संदर्भ में राज्यपाल से मुलाकात कर उनकी सभी शंकाओं को दूर करेंगे. मुख्यमंत्री ने साफ तौर पर कहा कि 1932 का खतियान लागू नहीं होगा तो आदमी की पहचान कैसे होगी. खतियानी जोहार यात्रा के तहत जिला भ्रमण पर निकले राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जुगसलाई रेलवे फाटक के पास बने फ्लाईओवर ब्रिज का उद्घाटन किया. इस दौरान राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री चंपई सोरेन, विधायक मंगल कालिंदी और संजीव सरदार भी मौजूद रहे.
फ्लाई ओवर ब्रिज का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री के काफिला ने नए फ्लाई ओवर ब्रिज का भ्रमण किया, जिसका आम जनता ने तालियों से स्वागत किया. बता दें कि इस फ्लाईओवर ब्रिज के बन जाने से जुगसलाई, बागबेड़ा, राजनगर और अन्य क्षेत्र की जनता को आवागमन में सुविधा होगी.
रघुवर दास की सरकार में हुआ था शिलान्यास: 44.4 करोड़ की लागत से बने 834 मीटर लंबे फ्लाई ओवर ब्रिज का शिलान्यास नवंबर 2018 में तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया था. इसे दो वर्ष में पूरा करना था, लेकिन तकनीकी कारणों से 2023 तक इसका निर्माण कार्य पूरा हुआ है. ब्रिज में लाइट लगाने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया है. इसके अलावा सुरक्षा को देखते हुए ब्रिज के दोनों तरफ जाली लगाया जाएगा.
कई जिलों में होगा फ्लाईओवर ब्रिज का निर्माण- सीएम: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि इस फ्लाईओवर ब्रिज के बन जाने से आम जनता को जाम से मुक्ति मिलेगी. आने वाले डेढ़ दो साल के अंदर राज्य के कई जिलों में फ्लाईओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जमशेदपुर से कोलकाता और भुवनेश्वर के लिए हवाई यात्रा की शुरुआत की गई है. राज्य के अन्य जिलों में भी कार्य योजना बनाकर एयर कनेक्टिविटी से जोड़ा जाएगा. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा है.